शिवपुरी। बच्चों को उनके अधिकारों से रूबरू कराने के लिए महिला एवं बाल विकास तथा ममता संस्था द्वारा जागरूकता रथ तैयार किया है। यह रथ शिवपुरी एवं पोहरी विकासखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर बच्चों को शासन की योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम करेगा।बीते रोज जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस जागरूकता रथ में बाल संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं बाल विवाह रोकथाम,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, बालश्रम, घरेलू हिंसा एवं अनाथ, बेसहारा बच्चों के लिए चलाई जा रही सरकार की योजनाओं की ऑडियो एवं पेम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा ने बताया कि जागरूकता रथ पर एक वोलेंटियर रहेंगे जो समुदाय के लोगों की जिज्ञासाओं को शांत करेंगे या संबंधित अधिकारियों से उनकी बात कराएंगे। जागरूकता रथ स्कूलों, छात्रावासों एवं आंगनवाड़ियों पर जाकर बच्चों को जागरूक करने और आवश्यकता पड़ने पर चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर सूचना देने के लिए प्रेरित करेगा।
इस दौरान सहायक संचालक आकाश अग्रवाल, बाल संरक्षण अधिकारी राघवेंद्र शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता जितेश जैन, ममता संस्था की जिला समन्वयक कल्पना रायजादा, कैलाश सत्यार्थीचिल्ड्रेन फाउंडेशन के जिला समन्वयक गिर्राज धाकड़ आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें