ऋषि शर्मा की रिपोर्ट
Bhopal। भाजपा के सबसे सीनियर व रहली से नौ बार के विधायक और शिवराज सरकार मैं रहे पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने गुरुवार को प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ ली। सुबह 11 बजे राजभवन में गवर्नर मंगुभाई पटेल उनको शपथ दिलाई। बाद में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधायकों को शपथ प्रोटेम स्पीकर दिलाएंगे। यहां स्पीकर नरेंद्र सिंह तोमर भी शपथ लेंगे।आपको बता दें कि गोपाल भार्गव विधानसभा के सबसे वरिष्ठ सदस्य हैं. वो नौवीं बार एक ही विधानसभा क्षेत्र रहली से चुनकर आए हैं. प्रोटेम स्पीकर बनते ही भार्गव को अन्य विधायकों को शपथ दिलाने का दायित्व दिया जाएगा. गोपाल भार्गव शिवराज कैबिनेट में कई अहम मंत्रालयों में जिम्मेदारी निभा चुके हैं. आपको बता दें गोपाल भार्गव का नाम भी सीएम पद की रेस में माना जा रहा था. लेकिन प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बनाए गए हैं
क्या होता है प्रोटेम स्पीकर
ऐसी है प्रोटेम स्पीकर की व्यवस्था प्रोटेम स्पीकर का जिक्र संविधान के अनुच्छेद 180 (1) में है। इसमें प्रावधान है कि जब विधानसभा अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद रिक्त हो तो कार्यालय के कर्तव्यों का पालन ऐसे विधानसभा सदस्य द्वारा किया जाना चाहिए जिसे राज्यपाल नियुक्त कर सकते हैं। आमतौर पर सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर चुना जाता है। इस मामले में वरिष्ठता सदन में सदस्यता से देखी जाती है न कि सदस्य की उम्र से तय की जाती है। संवैधानिक परंपरा के अनुसार प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति के लिए कोई विशिष्ट संवैधानिक या वैधानिक प्रावधान नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें