ग्वालियर। गुरु गोबिंदसिंह के खून थे वो, बाबा तेग बहादुर जी के पोते थे वो, शीश कटाना कटाना जानते थे। मुगल झुके, अंबर झुका। शान में उनकी खुद रब झुका। आसमान में चमके बनकर सितारे, चार साहबजादे वीर हमारे। उपरोक्त पंक्तियां पंजाबी साहित्य अकादमी की निदेशक नीरू सिंह ज्ञानी ने शासकीय उत्कृष्ट मुरार में वीर बालक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। श्रीमती ज्ञानी ने कहा कि मध्य प्रदेश के सभी विद्यार्थी एवं आने वाली पीढ़ी इस अप्रतिम बलिदान से परिचित हो सकें इस निमित्त बाल वीर दिवस का आयोजन एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध होगा।गुरु गोविंदसिंह के साहिबजादो का बलिदान हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है मध्यप्रदेश सरकार ने लोक शिक्षण संचालनालय के माध्यम से विद्यार्थियो के बीच श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के पूरे परिवार द्वारा दिये गये बलिदान को प्रदेश के विद्यार्थियो के बीच गुँजायमान हो रहा है। कार्यक्रम के अध्यक्ष जिला अधिकारी श्री अजय कटियार ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह के वीर पुत्रों ने जिस प्रकार शहादत इस देश की रक्षा के लिए दी ऐसे उदाहरण बिरले ही देखने को मिलते है। श्री कटियार ने कहा कि 21 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक इन्हीं 7 दिनों में गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था। उसी रात माता गूजरी ने भी ठन्डे बुर्ज में प्राण त्याग दिए । यह सप्ताह भारत के इतिहास में 'शोक सप्ताह' होता है, शौर्य का सप्ताह होता है.इसलिए यह सप्ताह उन शहीदों को याद करते हुए बितायें।जिला योग प्रभारी दिनेश चाकणकर कहा कि भारत के गौरवमयी इतिहास को अँग्रेजों ने अपने हित के लिये तोड़ा मरोड़ा। लेकिन स्वाधीनता के बाद भी हम उसी इतिहास को ढो रहे हैं यह गलत है। इतिहासकारों ने जीता हुआ सिकन्दर तो पढ़ाया लेकिन हारा हुआ सिकन्दर नहीं पढ़ाया। आज के पुण्य दिवस पर हम गुरू गोविन्द सिंह जी के साहबजादों को याद करते हुए उन समस्त बलिदानियों को भी याद करें जिनके बलिदान से इस देश को स्वतंत्रता प्राप्त हुई। इस अवसर पर सहायक संचालक सहायक संचालक श्रीमती पुष्पा डोढी , प्राचार्य प्रबुद्ध गर्ग , वरिष्ठ व्याख्याता प्रकाश श्रीवास्तव, विकासखंड योग प्रभारी गोविंद मेहरोत्रा .योग क्लब प्रभारी डीपीएस बघेल, नीरज बिलाटिया , विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर गुरु गोबिंद सिंह साहिबजादों की शहादत पर केंद्रित फिल्म *सूरा नो पहचानिए* का प्रदर्शन भी किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें