शिवपुरी। जिले के दो अलग स्थानों पर सोमवार की सुबह ट्रक पलटने की घटना घटी। दोनों मामले नगर के आसपास इलाके के हैं। घने कोहरे के चलते सुबह चार बजे एक ट्रक खुबत घाटी पर पलट गया। जबकि दूसरा ट्रक नगर के पास नए बायपास पर पलटने से जाम लग गया।
पहला मामला खुबत घाटी का
बहुचर्चित खूबत घाटी के अंधे मोड़ का हैं जहां आज सुबह चार बजे आगरा से महाराष्ट्र जा रहा आलू से लदा ट्रक अंधे मोड़ पर आकर डिवाइडर पर पलट गया। जिससे आलू दोनों लेन पर बिखर गए। मौके पर जाम लग गया। गनीमत रही की कोई और वाहन इस दुर्घटना की चपेट में नहीं आया क्योंकि जब भी ग्वालियर से शिवपुरी की तरफ आने वाले इस तीव्र मोड़ पर कोई हादसा होता हैं तो दूसरे वाहन भी टकरा जाते हैं। आज आलू ट्रक पलटने के बाद घायल स्टाफ को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। हादसे की घटना हमारे प्रतिनिधि सलमान खान ने कवर की।दूसरा हादसा नए बायपास का ट्रक पलटा, लगा जाम
शहर से गुजरे नए बायपास पर आज सुबह एक ट्रक पलट गया। ये वही स्थान हैं जहां पुल का निर्माण एनएचएआई द्वारा डेढ़ महीने से करवाया जा रहा हैं और ट्रैफिक नियम विरुद्ध एक तरफा चलाया जा रहा हैं। कल दो कार की जोरदार भिडंत को अभी लोग भूले भी नहीं थे की आज सुबह एक और हादसे ने लोगों को डरा दिया। घायल स्टाफ को मेडिकल कॉलेज भर्ती किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें