शिवपुरी। कपकपाती सर्दी में ठिठुरते हुए लोगों को इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने कंबल ओढ़ाए। क्लब की सदस्याओं ने रात्रि में शिवपुरी शहर में घूम घूम कर ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल ओढ़ाए ,जिससे सर्दी से बचाव हो सके। शिवपुरी में इस समय भयंकर सर्दी शुरू हो गई है और जब गरीब लोगों को कंबल मिले तो उन्हें सर्दी से राहत मिली साथ ही उन्होंने क्लब की सदस्याओं को इस नेक काम को करने के लिए आशीष दिया। इस कार्य में क्लब की अध्यक्ष भारती जैन, सचिव बबीता गुप्ता के अतिरिक्त दीपा वैश्य, नीलम जैन, दीप्ति त्रिवेदी और डॉ. सुनीता गौड़ उपस्थित रहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें