Responsive Ad Slot

धमाका कोर्ट खबर: "आम सूचना", क्लिक कीजिए

गुरुवार, 28 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
आम सूचना
सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि मेरे पक्षकारगण राकेश चौकसे, राजेश चौकरो श्रीमती करूणा गुप्ता एंव नितिन चौकसे, प्रतीक कुमार जैन, आर. आर. परिहार, विपिन जैन, श्रीमती अल्पा जैन राघवेन्द्र सिह तोमर आदि के मध्य भूमि सर्वे क्रमांक 1114 रकवा 0.19 हे. भूमि स्थित शिवपुरी टुकडा नं 2 चित्रा वैष्णव देवी मंदिर के पीछे छत्री रोड चौकसे की धर्मशाला शिवपुरी का स्वत्व संबंधी विवाद एंव विक्रय पत्र निरस्त किये जाने संबंधी विवाद माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर मे प्रकरण क्रमांक एस०ए० 2669/2023 पर पंजीबद्ध होकर विचाराधीन है एंव मेरे पक्षकारगण को ऐसी सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि विपिन जैन, अल्पा जैन, राघवेन्द्र सिंह तोमर, प्रतीक कुमार जैन, नितिन चौकसे आदि उक्त भूमि को किसी अन्य को विक्रय करने के प्रयास मे है इसलिये हर आम व खास को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त वर्णित भूमि के संबंध में कोई भी व्यक्ति कय विक्रय संबंधी कोई समव्यवहार न करे, अन्यथा की स्थिति मे न्यायालय में होने वाली कार्यवाही के परिणाम के लिये एंव होने वाली हानि के लिये वह व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार व जबावदार होगे। मामले से संबंधी अन्य जानकारी मेरे कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
इति दिनांक 27-12-2023
भवदीय : 1- राकेश चौकसे 2- राजेश चौकसे पुत्रगण स्व. श्री भगवान लाल चौकसे निवासी : ए०बी०रोड कमलागंज शिवपुरी म.प्र.










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129