शिवपुरी। उच्च शिक्षा बिभाग के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के समस्त कृषि महाविद्यालय के छात्रों की अंतर कृषि महाविद्यालय खेलकूद स्पर्था में इंदौर कृषि महाविधालय में अध्ययनरत शिवपुरी के छात्र सुधांशु शर्मा का चयन कर्नाटक बैंगलौर में होने बाली बिश्व विद्यालय स्तर की नेशनल टेबिल टेनिस प्रतियोगिता के लिये हो गया है बिगत दिबस ग्वालियर में आरबीआरएस कृषि विश्व विद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सुधांशु ने फायनल मुकाबले में पिछले बिजेता नेशनल खिलाड़ी को परास्त कर खिताब अपने नाम कर लिया अब सुधांशु बैंगलौर में नेशनल टेबिल टेनिस कम्पटीशन में अपना प्रदर्शन करेंगे सुधांश शर्मा के नेशनल में चयनित होने पर उनके पिता बरिष्ठ कांग्रेस नेता चन्द्रकान्त शर्मा 'मामा', पं श्रीप्रकाश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, मोहित अग्रवाल,हॉकी एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष साहब सिंह कुशबाह, एडबोकेट अजीत यादव,पत्रकार विजय चौकसे,राजू गुलाटी, प्रिंसिपल पाण्डे, राजकुमार जैन, लाले हसन, नीतेश प्रजापति आदि ने बधाई दी है एवं उनके उज्जबल भबिष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें