शिवपुरी। राठौर महिला मंडल मनियर की लाडली बहनों का अन्नकूट कार्यक्रम संपन्न हुआ। रविवार को राठौर महिला मंडल मनियर द्वारा भाजपा की जीत की खुशी में अन्नकूट वितरण कार्यक्रम रखा गया। भाजपा की जीत का विश्वास इतना कि आज सुबह से ही कार्यक्रम की रूपरेखा परिणाम आने के पहले ही तैयार कर ली, महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रामकुमार राठौर ने बताया की हम सब ने भैया शिवराज सिंह चौहान एवं भाजपा की जीत की खुशी में अन्नकूट कार्यक्रम रखा हमें पूरा विश्वास था कि भाजपा की सरकार फिर से एक बार मध्य प्रदेश में बनने वाली है इसी उपलक्ष्य में समस्त राठौर महिला मंडल मनियर की सदस्यों द्वारा अन्नकूट कार्यक्रम हेतु लाडली बहनों को मिलने वाली 1250 रुपए की राशि में से कुछ राशि एकत्रित कर आज का कार्यक्रम रखा।
कार्यक्रम में मंडल की अध्यक्ष श्रीमती कविता रामकुमार राठौर, उपाध्यक्ष श्रीमती रानी पूरन राठौर ,कोषाध्यक्ष श्रीमती जूली राजेश राठौर, श्रीमती उमा नरेंद्र राठौर, श्रीमती सीमा धर्मेंद्र राठौर, श्रीमती ज्योति रवि राठौर, श्रीमती राधा बंटी राठौर ,श्रीमती निर्मला दिलीप राठौर, श्रीमती भारती प्रकाश राठौर, श्रीमती अनीता राकेश राठौर श्रीमती ममता बृजेश, श्रीमती सोनम रिंकू ,श्रीमती रीना मुकेश, श्रीमती खुशबू नरेंद्र, श्रीमती अनिल मेनका, श्रीमती मंजू मनोज ,श्रीमती रचना लखन, श्रीमती नीतू धर्मेंद्र, श्रीमती सुनीता नरेश, श्रीमती अनीता अनिल, श्रीमती पूनम मदन, श्रीमती रचना नीरज, श्रीमती वर्षा दीपक ,श्रीमती वैजयंती मदन, श्रीमती कुसुमल पुरुषोत्तम, श्रीमती किरण जुगल, श्रीमती निर्मला हरनारायण, श्रीमती उर्मिला सरवन ,श्रीमती कुसुम बल्ले, श्रीमती सुषमा रवि ,श्रीमती सीमा बृजेश एवं समस्त महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें