
जय बजरंग समिति के अध्यक्ष दीबान सिंह चंदेल ने किया लक्ष्मी के लिए रक्तदान
शिवपुरी। शिवपुरी मेडिकल कॉलेज पर पहुंचकर जय बजरंग समिति के अध्यक्ष दीबान सिंह चंदेल ख़रई ने लक्ष्मी बाथम ख़रई को रक्तदान किया। दीबान सिंह चंदेल के अनुसार वे अब तक तीन बार दिल्ली, दो बार जयपुर, दो बार बारा, दो बार गुना,15 बार ग्वालियर, एक बार झाँसी में रक्तदान किया और साठ बार शिवपुरी में रक्तदान कर चुके हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें