नरवर(शिवपुरी) विधानसभा क्षेत्र 23 करेरा के विकास खण्ड नरवर में केंद्रीय मोदी सरकार के तयसुदा कार्यक्रम के तहत रविवार 17 दिसंबर को नरवर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत टोरिया कला,ओर ढकुराई से विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के तहत टोरियकला तथा डकुरई पंचायत स्थित शासकीय प्रांगण में मां सरस्वती एवं गांधी जी की चित्र मुख्यथिति रणवीर सिंह रावत प्रदेश महामंत्री भाजपा, पूर्व जनपद अध्यक्ष नरवर मुकेश खटीक, भाजपा जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा, एस डी एम श्री अजय शर्मा द्वारा माल्यार्पण कर संकल्प यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित विभिन्न विभागों के ब्लॉक प्रमुख अधिकारियों तथा माल्यार्पण तथा स्वागत सत्कार के बाद अपने अपने विभागों से संबंधित विभाग प्रमुखों ने विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई इसी क्रम में कार्यक्रम में उपस्थित जनपद पंचायत सीईओ नरवर A p प्रजापती तहसीलदार करेरा कल्पना शर्मा ,महिला एवं बाल विकास अधिकारी अनीता श्रीवास्तव करेरा, बीएमओ नरवर एलडी शर्मा एवं ब्लाक स्तर की सभी उपस्थित रहे साथ ही अधिकारियों की उपस्थिति में लाडली लक्ष्मी योजना तथा आयुष्मान योजना से ला ईभांवित हितग्राहियों को प्रमाण पत्र एवं कार्ड बांटे गए साथी विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ में स्थित एलईडी स्क्रीन पर विकसित भारत के संबंध में लघु फिल्म मौके पर उपस्थित ग्रामीण जनों को दिखाई गई इसी क्रम में हमारा संकल्प विकसित भारत बने जिसकी की शपथ सभी को दिलाई गई
उक्त कार्यक्रम में दोनों ही पंचायत के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवाद मित्र मनोज शर्मा की रिपोर्ट नरवर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें