Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: सहा सचिव महेन्द्र सिंह तोमर पर हुए जानलेवा हमले को लेकर विभिन्न मांगों का ज्ञापन पंचायत सहायक सचिव एवम रोजगार सहायक संगठन जिला शिवपुरी ने कलेक्टर को सौंपा

शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पंचायत सहायक सचिव एवम रोजगार सहायक संगठन जिला शिवपुरी म०प्र० ने शुक्रवार को जिलाधीश, जिला शिवपुरी के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें सहायक सचिव महेन्द्र सिंह तोमर ग्राम पंचायत गुरिछा थाना गोवर्धन पर सरपंच नीलम तोमर, उनके पति बृजेन्द्र तोमर एवं उनके सहयोगी द्वारा किये गये प्राणघातक हमले में कार्यवाही लाइट जाने की मांग की हैं। ज्ञापन में लिखा हैं की 
ग्राम रोजगार सहायक गुरिच्छा महेंद्र तोमर दिनांक 24/12/2023 को सुबह 10 बजे जन मन आवास के तहत आवाज में छुटे हुए पात्र आदिवासी परिवारों के सर्वे के कार्य से पंचायत में कार्य कर रहा था चूंकि सरपंच एवं सरपंच पति का कहना था कि आवास में उसी व्यक्ति का नाम जोड़ा जाए जिसे हम बताए सभी के नाम नहीं जोड़ना है इस पर ग्राम रोजगार सहायक ने कहा शासन की गाइडलाइन अनुसार ही नाम जोड़े जाएंगे इसी को लेकर विवाद चल रहा था। शासन के आदेश अनुसार जैसे ही ग्राम रोजगार सहायक पंचायत ग्राम में कार्य करने पहुंचा तो सरपंच नीलम तोमर एवं पति बृजेन्द्र तोमर राजा भैया सहित 09-10 लोगो ने गाय के पास घेर कर प्राणघातक हमला कर मरणासन्न अवस्था में छोड़कर भाग गए। उसके बाद भी अपराधियों का मन नहीं भरा ग्राम रोजगार सहायक के पत्नी और परिवार पर भी हमला बोल दिया। इन घटनाओं से सभी पंचायत स्तर के कर्मचारियों में भय व्याप्त है। पंचायतों में कार्य करने में भय का वातावरण बना हुआ हैं। अतः विनम्र निवेदन है (1) सभी अपराधियो को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए (2) सरपंच ग्राम पंचायत गुरिच्छा जनपद पंचायत पोहरी श्रीमति नीलम तोमर पति वृजेन्द्र तोमर को सरपंच पद से पृथक करने की कार्यवाही की जाए। इन्ही मांगों को लेकर जनपद पंचायत पोहरी में सभी सचिव और ह. ए‌क सचिव पिछले तीन दिन से कलमबंद हड़ताल पर थे। इन मांगों पर अतिशीघ्र कार्यवाही नहीं हुई तो जिला स्तर पर भी आंदोलन करने के लिए सभी साथी मजबूर होंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
सभी घटनाओं की प्राथमिक सूचना रिपोर्ट पर धारा 307, 294, 324, 353, 506, 147, 149 के तहत गोवर्धन थाने में मामला दर्ज किया गया है इसमें शासकीय कर्मचारी से मारपीट की धारा 332 भी जोड़ी जाये। 




दिनांक- 29/12/23
समस्त पंचायत सहायक सचिव जिला शिवपुरी म०प्र०










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129