
धमाका अभी अभी: खूबत घाटी पर प्याज की मची लूट, बोरों में भरकर ले गए लोग प्याज, तेज रफ्तार ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ पलटा, फैली प्याज तो लूटने की मची होड़
शिवपुरी। शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन स्थित खूबत घाटी पर प्याज की लूट मच गई, लोग बोरों में प्याज भरकर ले गए। तेज रफ्तार ये ट्रक रेलिंग तोड़ता हुआ पलटा और प्याज पुल के नीचे जा फैली जिससे प्याज तो लूटने की होड़ मच गई। घटना आज सुबह की हैं।घायल ट्रक स्टाफ मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। इनाम के फेर में ट्रक तेज रफ्तार में था जो स्पीड ब्रेकर जंप करता हुआ आया फिर मोड़ पर अनियंत्रित हुआ। रेलिंग तोड़ी और बड़ी घटना घट गई।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें