शिवपुरी। ग्वालियर में 28 दिसंबर से आयोजित होने वाली 67वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी प्रतियोगिता 2023 में निजी स्कूल के छात्र अनुज बाथम का चयन हुआ है विद्यालय के प्राचार्य ने बताया 19 अक्टूबर को मंदसौर में आयोजित हुई हॉकी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था। उसी प्रदर्शन के आधार पर अनुज का चयन मध्य प्रदेश टीम में हुआ है प्रदेश की टीम में शामिल होकर संभाग, शिवपुरी जिले सहित विद्यालय का नाम रोशन किया है। 67वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हॉकी में ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए शिवपुरी के छात्र अनुज ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी अलग छाप छोड़ी थी अनुज बाथम के मध्य प्रदेश की u14 हॉकी टीम में शामिल होने पर इस उपलब्धि पर कलेक्टर श्री रविंद्र चौधरी जी पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश सिंह भदोरिया जी जिला शिक्षा अधिकारी श्री समर सिंह राठौड़ जी जिला क्रीड़ा अधिकारी(शिक्षा विभाग ) श्री चंद्रशेखर बेमटे जी जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल युवा कल्याण विभाग डॉक्टर श्री के. के. खरे जी श्री जगदीश मकवाना जी प्राचार्य फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पूर्व जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री महेंद्र सिंह तोमर श्री बसंत शर्मा श्री अंगद सिंह तोमर श्री नीरज सरैया श्री भगवती प्रसाद शर्मा यादवेंद्र चौधरी संजीव पांडे बृजमोहन चाहर सदाशिव भार्गव पवन शर्मा प्रदुमन भार्गव अशोक शाक्य अभिषेक श्रीवास्तव दीपक माझी विनय रावत शिवनाथ सिंह बेस रज्जाक खान श्रीमती सुरक्षा रघुवंशी श्रीमती पूजा बिजोले श्रीमती रिजवाना खान श्रीमती सुनीता ओझा घनश्याम जाटव और विद्यालय के स्टाफ एवं खेल प्रेमियों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें