Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में शिवपुरी बंद, सौंपा ज्ञापन, हत्या करने वाले दोनों शूटरों की हुई पहचान

बुधवार, 6 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
आरोपियों को फांसी, परिवार को 5 करोड़ मुआवजा, सरकारी नौकरी देने की मांग
SHIVPURI शिवपुरी। राजस्थान में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को जयपुर स्थित घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर देशभर में प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना शिवपुरी ने शहर बंद का आह्वान किया। जिसके चलते प्रमुख बाजार कुछ घंटे बंद नजर आए। करणी सेना के कार्यकर्ता और क्षत्रिय समाज के लोग सुबह 10 बजे माधव चौक पर एकत्रित हुए फिर बाजार बंद कराने निकले। खास बात ये दिखी की हत्याकांड से अन्य समाज में भी नाराजगी है। उन्होंने भी श्री राजपूत करणी सेना को समर्थन देकर बाजार को बंद कराया। इस दौरान व्यापारी और दुकानदारों ने शिवपुरी बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए अपने-अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा। इसके बाद राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन ब्रजेश तोमर, अतुल प्रताप सिंह, मोंटू तोमर आदि ने एडीएम विवेक रघुवंशी को सौंपकर तत्काल कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देकर करणी सैनिकों ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग की। हत्याकांड की CBI जांच की मांग भी की गई है। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार को 5 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देने की मांग की है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर आंदोलन करने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही गई है। 
JNU की दीवारों पर लिखे विवादास्पद स्लोगन से कनेक्शन तो नहीं
बता दें कि श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का एक वीडियो उनके निधन के बाद जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह JNU की दीवारों पर लिखे गए 'ब्राह्मण-बनिया भारत छोड़ो' के मुद्दे पर ब्राह्मण-बनिया को भारत छुड़वाने वालों को पहले क्षत्रियों की तलवारों से गुजरना होगा" कहते हुए नजर आ रहे हैं।
Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: 17 फायर से गोगामेड़ी की हत्या करने वाले दोनों शूटरों की हुई पहचान
जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) को गोली मारने वाले दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है। एक आरोपी नागौर का रहने वाला रोहित राठौर है। तो वहीं दूसरा हरियाणा के महेंद्रगढ़ का नितिन फोजी है। बता दें, गोगामेड़ी हत्याकांड से पूरा राजस्थान दहल गया है। राजपूत समाज से जुड़े हुए कई अन्य संगठनों के आह्वान के बाद आज पूरा राजस्थान (Rajasthan) बंद है। 
इस तरह मारी थी गोली
5 दिसंबर... राजस्थान की राजधानी जयपुर... कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत दो युवकों के साथ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के घर आया। सोफे पर एक तरफ सुखदेव बैठे थे तो सामने दोनों युवक। वहीं, बगल में नवीन शेखावत भी बैठा था। किसी सिलसिले में चारों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आया। जैसे ही सुखदेव ने कॉल उठाया, नवीन के साथ आए दोनों युवकों में से एक युवक अचानक उठा और सुखदेव को गोली मार दी। बिना समय गंवाए दूसरे युवक ने भी फायरिंग शुरू कर दी। सुखदेव को जैसे ही गोली लगी तो उनके शरीर से खून की धार निकलनी शरू हो गई। वहां मौजूद सुखदेव के बॉडीगार्ड कुछ समझ पाते कि तभी दोनों युवकों ने नवीन शेखावत पर भी फायरिंग कर दी। पूरा कमरा गोलियों की आवाज से गूंज उठा। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने उन्हें बचाने की कोशिश भी की, लेकिन बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग कर दी। जाते समय भी एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गोली मार दी। फिर फरार हो गए। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129