विस्तार से जानिए क्या हुआ
शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल में आज मंगलवार को एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि यह हॉट एयर बैलून कूनो नेशनल पार्क में चल रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से उड़ा था, इसके बाद वह अनियंत्रित होकर छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल तक पहुंच गया। जहां हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक ऑपरेटर सवार थे, गनीमत रही कि तीनों सुरक्षित हैं।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल उत्सव शुरु हुआ है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, साइलेंट डीजे, फ्री फ्लाइट्स, पैराग्लाइडिंग जैसी सुविधा पर्यटकों के लिए लाई गई हैं।देखिए वीडियो
एयर बैलून की ऊंचाई पर रस्सी टूटी
बताया गया है कि हॉट एयर बैलून पर्यटकों के लिए कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में उपलब्ध कराए गए थे, जहां रस्सी की मदद से हॉट एयर बैलून को 100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा था। आज दो विदेशी पर्यटक और एक एक्सपर्ट हॉट एयर बैलून में सवार होकर हवा की सैर पर निकले थे लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से हॉट एयर बैलून अनियंत्रित होकर कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के पराशरी के जंगल तक पहुंच गया।
जहां एक्सपर्ट द्वारा हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस लैंडिंग में हॉट एयर बैलून में सवार तीनों लोग सुरक्षित बताए गए हैं। इसके बाद कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल प्रबंधन हॉट एयर बैलून को उड़ाकर ले गया।
अंग्रेज देखकर जुटे ग्रामीण
मौके पर जब बेलून उतरा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। जब उन्होंने बेलून की ट्राली में अंग्रेज पर्यटक को देखा तो वे त्माशबीन की तरह आसपास एकत्र हो गए। इधर अंग्रेज भी लोगों को चुपचाप देखती रही।
ईंधन खत्म होते ही उतरा आकाश से जंगल में
बेलून को जिस ईंधन के साथ उड़ाया जाता हैं वह निर्धारित समय पर खत्म हुआ जिसके बाद उसमें सवार एक्सपर्ट ने ग्रामीण इलाका देखकर उसे सुरक्षित उतार लिया। वह जैसे ही उतरा ईंधन अंतिम सांसे लेता दिखाई दिया। हालाकि बाद में उसमे फिर से ईंधन भरा गया और उड़ाते हुए ही उसे एक्सपर्ट वापिस कूनो ले गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें