Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: "कूनो" से "दो विदेशी पर्यटकों को लेकर उड़े" "हॉट एयर बैलून" की ऊंचाई पर टूटी रस्सी,अटकी सांसे, बाल बाल बचे पर्यटक

मंगलवार, 19 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
श्योपुर/कूनो। चीता प्रमोशन के लिए इन दिनों "कूनो" के जंगल में फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा हैं। टेंट सिटी बसाई गई हैं जिसमें देशी विदेशी पर्यटकों के रुकने की व्यवस्था हैं उनके आनंद के लिए अनेक कार्यक्रम और प्रबंध किए गए हैं, पर्यटक इस उत्सव का आनंद ले रहे हैं। इसी बीच आज दो विदेशी पर्यटकों की जान पर बन आई जब कूनो के जंगल से "दो पर्यटकों को लेकर उड़े" "हॉट एयर बैलून" की ऊंचाई प रस्सी टूट गई और बेलून हवा के साथ उड़ने लगा। जिसे देखकर पर्यटकों की सांसे अटक गई। कूनो में अधिकारियों को सर्दी में पसीने आने लगे। अधिकारियों की तब और सिट्टी पिटी गुम हुई जब बेलून शिवपुरी की तरफ उड़ने लगा। आनन फानन में शिवपुरी खबर की गई और कलेक्टर रवींद्र कुमार ने आवश्यक बचाव कार्य के निर्देश दिए। आखिर शिवपुरी में बेलून की सुरक्षित लैंडिंग करवाई गई और बाल बाल दो पर्यटक बचा लिए गए। इनके साथ बेलून को नियंत्रित करने वाला साहसी युवक भी बचा लिया गया जिसने बेकाबू बेलून से नियंत्रण नहीं खोया बल्कि काबू में किए था। 
विस्तार से जानिए क्या हुआ
शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल में आज मंगलवार को एक हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि यह हॉट एयर बैलून कूनो नेशनल पार्क में चल रहे कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल से उड़ा था, इसके बाद वह अनियंत्रित होकर छर्च थाना क्षेत्र के परासरी के जंगल तक पहुंच गया। जहां हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। बताया गया है कि हॉट एयर बैलून में दो पर्यटक और एक ऑपरेटर सवार थे, गनीमत रही कि तीनों सुरक्षित हैं।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में 17 दिसंबर से कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल उत्सव शुरु हुआ है जो 21 दिसंबर तक चलेगा। इस फेस्टिवल में पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून, साइलेंट डीजे, फ्री फ्लाइट्स, पैराग्लाइडिंग जैसी सुविधा पर्यटकों के लिए लाई गई हैं।
देखिए वीडियो
एयर बैलून की ऊंचाई पर रस्सी टूटी
बताया गया है कि हॉट एयर बैलून पर्यटकों के लिए कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में उपलब्ध कराए गए थे, जहां रस्सी की मदद से हॉट एयर बैलून को 100 मीटर की ऊंचाई तक उड़ाया जा रहा था। आज दो विदेशी पर्यटक और एक एक्सपर्ट हॉट एयर बैलून में सवार होकर हवा की सैर पर निकले थे लेकिन रस्सी टूट जाने की वजह से हॉट एयर बैलून अनियंत्रित होकर कूनो नेशनल पार्क से निकलकर शिवपुरी जिले के छर्च थाना क्षेत्र के पराशरी के जंगल तक पहुंच गया।
जहां एक्सपर्ट द्वारा हॉट एयर बैलून की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। इस लैंडिंग में हॉट एयर बैलून में सवार तीनों लोग सुरक्षित बताए गए हैं। इसके बाद कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल प्रबंधन हॉट एयर बैलून को उड़ाकर ले गया।
अंग्रेज देखकर जुटे ग्रामीण
मौके पर जब बेलून उतरा तो ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। जब उन्होंने बेलून की ट्राली में अंग्रेज पर्यटक को देखा तो वे त्माशबीन की तरह आसपास एकत्र हो गए। इधर अंग्रेज भी लोगों को चुपचाप देखती रही। 
ईंधन खत्म होते ही उतरा आकाश से जंगल में
बेलून को जिस ईंधन के साथ उड़ाया जाता हैं वह निर्धारित समय पर खत्म हुआ जिसके बाद उसमें सवार एक्सपर्ट ने ग्रामीण इलाका देखकर उसे सुरक्षित उतार लिया। वह जैसे ही उतरा ईंधन अंतिम सांसे लेता दिखाई दिया। हालाकि बाद में उसमे फिर से ईंधन भरा गया और उड़ाते हुए ही उसे एक्सपर्ट वापिस कूनो ले गए।









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129