शिवपुरी 18 दिसम्बर 2023। ग्राहकों को उनके अधिकार दिलाने एवं जागरूकता लाने हेतु कार्यरत संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा दिनांक 19 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक ग्राहक दिवस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत ग्राहक प्रबोधन कार्यक्रम एवं ग्राहक जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा जारी प्रेस नोट के माध्यम से जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष जितेन्द्र रघुवंशी एवं पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश शर्मा ने बताया कि बर्ष 1974 से ग्राहक हितों के लिए संघर्षरत और उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम जैसा कानून इस देश को देने वाली अखिल भारतीय ग्राहक ंपचायत द्वारा बर्ष 2010 से मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर पर कार्यक्रमों का आयोजन प्रारंभ किया है तब से निरंतर शासकीय एवं संगठन के स्तर पर विभिन्न प्रकार के आयोजन होते हैं। इस बर्ष ग्राहक पंचायत की टीम बैठक में यह सुनिश्चित किया गया है कि ग्राहक प्रबोधन के साथ ग्राहक जागरूकता रैली का आयोजन भी किया जाए। बैठक में जितेन्द्र रघुवंशी, दाताराम प्रजापति, अखिलेश शर्मा, बीरेन्द्र रावत, श्रीमती उमा उपाध्याय उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें