शिवपुरी। शहर में चोरी की वारदातें आमलोगों के लिए दहशत और चिंता का पर्याय बन रही हैं। ताजा घटनाक्रम शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार गांधी कॉलोनी में सामने आया है, जहां शुक्र-शनिवार की दरम्यानी रात एक अज्ञात चोर ने घर के बाहर खड़े ऑटो से बैटरी चोरी कर ली और बिना डर-भय के बैटरी ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बाद से कॉलोनी के लोगों में दहशत और असुरक्षा का माहौल है, वहीं पीडि़त ऑटो मालिक ने कोतवाली पुलिस को आवेदन देकर वारदात की जानकारी दे दी है। पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है। कोतवाली पुलिस को दिए गए आवेदन के अनुसार गांधी कॉलोनी स्थित वैष्णो माता मंदिर के पास किराए के मकान में रहने वाले सुनील शर्मा पुत्र राजाराम शर्मा ने आवेदन में बताया कि देर रात उसके घर के बाहर खड़े ऑटो से अज्ञात चोर ने बैटरी चुरा ली जो करीब महीनेभर पहले ही उसने खरीदी थी। घटना का पता उसे सुबह चला जब वह ऑटो स्टार्ट करने लगा इसके बाद उसने आसपास के मकानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो यहां रहने वाले भाजपा के पूर्व पार्षद विष्णु राठौर के घर के बाहर लगे कैमरों में अज्ञात चोर लाल रंग की जॉकेट व कैप पहनकर कंधे पर बैटरी रखकर जाते हुए दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर तलाश शुरू कर दी है। वारदात के 10 मिनट बाद गुजरा गश्त वाहन
इस पूरे मामले में जो सीसीटीवी फुटेज कॉलोनी के घरों से सामने आई हैं उसमें चौकाने वाली बात यह है कि रात करीब 2.15 बजे चोर ऑटो की बैटरी कंधे पर रखकर जाता हुआ नजर आ रहा है और इसके महज 10 मिनिट बाद पुलिस का गश्त वाहन इसी रास्ते पर आता दिखाई दे रहा है। यानि चोर ने पुलिस के आने से पहले वारदात को अंजाम दिया और रफूचक्कर हो गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस का गश्त वाहन कॉलोनी में अमूमन हर दिन सायरन बजाते हुए रात ढाई बजे के आसपास आता है।एसे में आशंका है कि चोर ने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें