Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका खास खबर: कर दिया माता पिता का बेटियों ने नाम रोशन, राधिका मिष्ठान भंडार के संचालक विष्णु अग्रवाल की बेटी स्नेहा अग्रवाल का Central Excise में GST Inspector के पद पर हुआ चयन, बड़ी बेटी हिमांशी अग्रवाल पहले से है G.S.T इन्दौर में पदस्थ

गुरुवार, 21 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
SHIVPURI शिवपुरी। अगले जन्म भी मोहे बिटिया ही दिजो.... अगर किसी माता पिता की एक नहीं बल्कि दो बेटियां अपनी काबिलियत से सरकारी नौकरी हासिल कर लें तो शायद भगवान से एक माता पिता यही दुआ मांगेगे की अगले जन्म भी उन्हें बिटिया दिन्हो। 
एक ऐसी ही खुश खबरी मिली तो हमारा भी दिल गार्डन गार्डन हो गया जब एक माता पिता का उनकी दो बेटियों ने नाम रोशन कर दिया। ये कामयाबी नगर के झांसी तिराहा स्थित राधिका मिष्ठान भंडार के संचालक विष्णु अग्रवाल की बेटी स्नेहा अग्रवाल को मिली जिसका चयन Central Excise में GST Inspector के पद पर हो गया हैं। आप कहेंगे कि इसमें जबरदस्त खुशी की बात क्या हैं तो वो इसलिए कि विष्णु जी की बड़ी बेटी हिमांशी अग्रवाल इसके पहले से G.S.T इन्दौर में पदस्थ होकर नोकरी कर रही हैं। यानी की विष्णु अग्रवाल की छोटी बेटी स्नेहा अग्रवाल का चयन Central Excise में GST Inspector के पद पर हुआ इसलिए धमाका टीम की तरफ से उन्हें बहुत बहुत शुभकामनायें। 
बचपन से हैं होशियार, पटवारी बनी अब...
बता दें की स्नेहा बचपन से होशियार हैं। उसने 10th - जिले में first rank (district topper) में उत्तीर्ण किया। जबकि Graduation- BA (hons) geography, Delhi University SSC CGL 2022 में सेलेक्ट हुई। Mp patwari 2023 में सेलेक्ट हुई और अब Ssc CGL 2023 में GST Inspector के पद पर सेलेक्ट होकर परिवार और शिवपुरी का नाम रोशन कर दिया। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129