
धमाका डिफरेंट: एक तरफ घना कोहरा तो दूसरी तरफ रेडिएंट कॉलेज में घने कोहरे के बीच mcu exam की तैयारी, सड़क पर कोहरे का ब्रेक
शिवपुरी। अंचल में घना कोहरा हर दिन छा रहा है, लोगों को परेशानी हो रही हैं लेकिन रोजाना के कार्य भी करने आवश्यक हैं। इनमें से एक है शिक्षा जिसके बिना अगली पीढ़ी का भविष्य बनना संभव नहीं यही कारण हैं की शिक्षाविद कोहरे को चीरकर स्कूल जा रहे हैं। बस चालकों की जिमेदारी ज्यादा बढ़ गई हैं क्योंकि विजविलिटी बेहद कम रह जाती हैं। आज मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया था। खासकर शहर के आबादी इलाके को छोड़कर ज्यादा घना कोहरा था। इसकी पुष्टि तब हुई जब दून स्कूल के संचालक शाहिद खुशी खान हाजी सन्नु मार्केट स्थित अपने निवास से सीआरएफ कैंप के पास स्थित दून स्कूल के लिए कार से रवाना हुए।उन्होंने बताया की आज सुबह 8 बजे थीम रोड से दून स्कूल की ओर जाते हुए घना कोहरा था और 10 मीटर की विजिविलिट के साथ सुरक्षित सफर करना किसी चुनौती से कम नहीं था। इधर रेडिएंट कॉलेज में घने कोहरे के बीच mcu exam की तैयारी की जा रही थी। शाहिद ने कहा की ऐसे घने कोहरे में सुबह स्कूल जाने वाली बसें लेट हो रही हैं और बच्चों को भी समस्या आ रही है। हमारे यहां तो रेडिएंट कॉलेज के एग्जाम में नरवर, पोहरी से बच्चे एग्जाम देने आए हैं, 9 बजे से एग्जाम है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें