राज्य सेवा परीक्षा 484 पदों के लिए हुई थी। इनमें से फिलहाल 472 का रिजल्ट जारी किया गया है। इन पदों में से 197 पर महिलाओं ने बाजी मारी है। यह कुल भर्ती संख्या का 42 प्रतिशत है। 13 कैंडिडेट डिप्टी कलेक्टर जबकि 9 डीएसपी बनी हैं।
आयोग द्वारा जारी डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में पहले नंबर पर सतना की प्रिया पाठक, दूसरे पर सिवनी की शिवांगी बघेल और तीसरे नंबर पर पन्ना की पूजा सोनी हैं। इनके अलावा राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा,
सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष
महादेव सिंह ठाकुर के नाम मेरिट लिस्ट में
हैं। डीएसपी पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों
की सूची में पहला नाम रुचि जैन, दूसरा
ललित बैरागी और तीसरे नंबर पर हर्ष राठौर
का है।
कुल 484 पदों के लिए चयन सूची जारी होनी थी, लेकिन इनमें से 12 पदों (दिव्यांग व अन्य कोटे) के लिए योग्य उम्मीदवार नहीं मिले, इसलिए 472 पदों के लिए फाइनल रिजल्ट जारी हुआ है। बाकी पदों के लिए कोर्ट के फैसले के बाद सूची जारी होगी। अब 2019 के इन अभ्यर्थियों के साथ ही 2020 के अभ्यर्थियों को भी नियुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है।डिप्टी कलेक्टर श्रेणी टॉप-10 में 7 लड़कियां
डिप्टी कलेक्टर श्रेणी की सूची में टॉप-10 में 7 लड़कियां हैं। ये सभी छोटे शहर से ताल्लुक रखती हैं। टॉप पोजिशन हासिल करने वाली प्रिया पाठक सतना जिले के हरदुआ गांव की रहने वाली हैं। वहीं, दूसरे नंबर की शिवांगी बघेल सिवनी तो तीसरे नंबर पर काबिज पूजा सोनी पन्ना से आती हैं।
डिप्टी कलेक्टर : प्रिया पाठक, शिवांगी
बघेल, पूजा सोनी, राहुल कुमार पटेल, निधि मिश्रा, हरनीत कौर कलसी, सौरभ मिश्रा, सलोनी अग्रवाल, रीतिका पाटीदार, आशुतोष महादेव सिंह ठाकुर।
डीएसपी : रुचि जैन, ललित बैरागी, हर्ष राठौर।
शिक्षक के बेटे ने बढाया मान ...
मित्र धर्मेन्द्र रघुवंशी (सजाई) प्राचार्य उमावि खरैह जिला शिवपुरी के ज्येष्ठ पुत्र शिवा रघुवंशी बने आबकारी इंस्पेक्टर, पीएससी परीक्षा से हुआ चयन .. बहुत-बहुत बधाई हार्दिक शुभकामनाएं।
सीएम डॉ मोहन यादव ने दी बधाई

सीएम डॉ मोहन यादव ने दी बधाई
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा परीक्षा-2019 में सफलता प्राप्त करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई!
मुझे हर्ष के साथ गर्व है कि इस परीक्षा की टॉप-10 सूची में 7 बेटियों ने स्थान बनाया है। जीवन के हर क्षेत्र में आप सब सफल हों, आगे बढ़ें और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें, मेरा आशीर्वाद और शुभकामनाएं सदैव आप सबके साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें