नवीन शर्मा ने कहा स्वागतम
पर्यटक ग्राम म.प्र.पर्यटन शिवपुरी के प्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि अब टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में आने वाले पर्यटकों के लिये सुन्दर रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल गार्डन, मेडिटेशन एवं योगा सेंटर, गेम जोन, कान्फेस हॉल, पार्किंग सुविधा, विवाह एवं अन्य कार्यक्रम के लिये मैरिज गार्डन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। कायाकल्प होने के उपरांत टूरिस्ट विलेज नये रूप में सवरकर तैयार हैं और आने वाले पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन गया हैं। टूरिस्ट विलेज म.प्र.पर्यटन शिवपुरी की ओर से पर्यटकों एवं शहरवासियों का हार्दिक स्वागत है।
पर्यटक ग्राम म.प्र.पर्यटन शिवपुरी के प्रबंधक नवीन शर्मा ने बताया कि अब टूरिस्ट विलेज शिवपुरी में आने वाले पर्यटकों के लिये सुन्दर रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल गार्डन, मेडिटेशन एवं योगा सेंटर, गेम जोन, कान्फेस हॉल, पार्किंग सुविधा, विवाह एवं अन्य कार्यक्रम के लिये मैरिज गार्डन की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। कायाकल्प होने के उपरांत टूरिस्ट विलेज नये रूप में सवरकर तैयार हैं और आने वाले पर्यटकों के लिये आकर्षण का केन्द्र बन गया हैं। टूरिस्ट विलेज म.प्र.पर्यटन शिवपुरी की ओर से पर्यटकों एवं शहरवासियों का हार्दिक स्वागत है।
थर्टी फस्ट की तैयारी शुरू
नववर्ष की संध्या पर विभिन्न कार्यक्रम भी यहां आयोजित किये जाएगे। जिसमें गाला डिनर, डी.जे. म्यूजिक, बोर्न फायर, कांकटेल व लकी ड्रा एवं गतिविधियां भी कराई जाएगी।
टाइगर और चीतो के दर्शन से पहले अच्छा शगुन
आपको बता दें की शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क में जब पुरानी टाइगर सफारी की शुरुआत केंद्रीय मंत्री श्रीमंत माधवराव सिंधिया ने करवाई थी। उसके ठीक पहले इस होटल टूरिस्ट विलेज का अपनी निगरानी में निर्माण करवाया था। अब जबकि दोबारा टाइगर आए हैं और जल्द सफारी शुरू होगी ऐसे में होटल की शुरुआत का लाभ पर्यटकों को मिलेगा। साथ ही कूनो के चीतों को देखने आने वाले देशी विदेशी मेहमान भी इस होटल से लाभांवित होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें