दिल्ली। पीएम मोदी ने बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद किया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के देवास की स्व सहायता समूह से जुड़ी रूबीना से भी बात की। रुबीना ने PM मोदी को बताया कि 5 हजार रुपए का लोन लेकर उनसे कपड़े बेचना शुरू किया। धीरे-धीरे मुनाफा बढ़ा तो कारोबार का दायरा बढ़ाना पड़ा। इसके लिए उसने एक सेकेंड हैंड मारुति वैन खरीद ली।
जैसे ही रुबीना ने ये बात कही तो पीएम मोदी ने बीच में टोकते हुए मजाकिया अंदाज में कहा- मारुति वैन ले आई आप। मेरे पास तो साइकिल भी नहीं है और आपके पास मारुति वैन है। सीएम डॉ. मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में वर्चुअल जुड़े थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें