
Shivraj Singh Chauhan News: 'मर जाना बेहतर, लेकिन दिल्ली काम मांगने नहीं जाऊंगा', पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, सुनिए
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से साफ कर दिया कि उन्हें कोई पद की लालसा नहीं है। मंगलवार को भोपाल में शिवराज से पूछा गया कि वह पार्टी में आपकी अगली जिम्मेदारी क्या होगी और क्या वह इस बारे में बात करने के लिए दिल्ली जाएंगे। इस सवाल पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'आपको ध्यान होगा कि जो संदर्भ था क्या आप दिल्ली जाएंगे, एक बात मैं बड़ी विनम्रता से कहना चाहता हूं कि अपने लिए कुछ भी मांगने के लिए जाने से बेहतर मैं मरना समझूंगा। वह मेरा काम नहीं है, इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा।' शिवराज के इतना कहते ही उनके समर्थक वहां तालियां बजाने लगे।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें