दरअसल अलवर जिले के भिवाड़ी शहर में फूलबाग थाना इलाके स्थित टोल नाके पर दो करोड़ की दो बीएमडब्लू कार के सवारों ने toll टोल चुकाने को लेकर जमकर हंगामा किया। रविवार सुबह 10.30 बजे धारूहेड़ा हरियाणा की ओर से दो बीएमडब्लू कारें टोल के बूथ नंबर 6 पर आकर रुकी। टोल बूथ पर उस समय टोल कर्मचारी सपना (20) मौजूद थी। सपना ने बताया- मेरा काम गाड़ियों को पास करना है। नंबर दर्ज करने के बाद गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए पास करती हूं। रविवार सुबह 10.30 बजे दो लग्जरी कारें टोल पर आईं। ड्राइवर ने कार को बूम बैरियर के पास ले जाकर खड़ा कर दिया। कारें लोकल नंबर की थी। मैंने ड्राइवर से कार को पीछे करने के लिए कहा तो एक व्यक्ति कार से उतरा और उसने मुझे गाली दी। उसने कहा कि फास्टैग से पैसा नहीं कटना चाहिए। मैने कहा- पैसा नहीं कटेगा सर, लेकिन नंबर दर्ज करेंगे तभी गाड़ी पार होगी।
(देखिए हंगामे के सीसीटीवी फुटेज)
इसके बाद कार में सवार लोग उतरे और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। कार सवार लोगों ने 20 मिनट तक टोल पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद मैंने उनसे माफी मांगी और रोने लगी। इस दौरान दूसरा व्यक्ति कार से निकला और चिल्लाया कि तूने फास्टैग से पैसे काट लिए। मैं उनसे सर कहकर बात कर रही थी और वो बदतमीजी पर उतारू हो गए। उन्होंने कहा कि अगर पैसे काट लिए तो यहीं फाड़ दूंगा। तुम्हारा मैनेजर कौन है, सपना ने बताया- इसी दौरान मैंने टोल के मैनेजर तजेन्द्र सालवी को बूथ पर बुलाया। वे कार सवार लोगों से बातचीत करने लगे। लेकिन वे लोग मैनेजर से भी गाली-गलौज कर धक्का-मुक्की और मारपीट करने लगे। टोल मैनेजर अकेले थे। कार सवारों ने कहा, अगर फास्टैग से पैसे काटे होंगे तो फाड़ देंगे। उनकी कुछ बातें समझ नहीं आईं। दोनों लग्जरी कारों में 7 से 8 लोग सवार थे। घटना टोल बूथ पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सपना ने बताया कि लोकल नंबर की कार की सिर्फ 45 रुपए की पर्ची कटती है।मैनेजर बोला- खुद को लोकल बता रहे थे, बदतमीजी की
टोल मैनेजर तजेंद्र साल्वी ने बताया- दोनों कारों में सवार लोगों ने टोल बूथ कर्मचारी सपना को धमकी दी कि फास्टैग से टोल नहीं कटना चाहिए। वे बहसबाजी कर रहे थे और खुद को लोकल बताकर टोल कर्मचारी को जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
थाना इंचार्ज बोले- जांच कर कार्रवाई करेंगे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें