Responsive Ad Slot

धमाका अलर्ट: अनजान नंबर से आए whatsup कॉल पर युवती ने छात्र से की न्यूड चैट, VIDEO कॉल के बाद आया मैसेज तो उड़े होश

शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023

/ by Vipin Shukla Mama
ग्वालियर। हम आए दिन किसी न किसी के ब्लैकमेल होने, ठगे जाने की खबरें, देखते पढ़ते हैं फिर भी कुछ लोग ब्लेकमेलर के जाल में फस जाते हैं। इनमें से कुछ समझदारी दिखाते हैं और पुलिस तक फरियाद पहुंचाते हैं जबकि कुछ लोग ब्लैकमेल हो जाते हैं तो कुछ तो घातक कदम तक उठा लेते हैं। जबकि याद रखना चाहिए की ऐसे मामलों में होश खोकर नहीं बल्कि होश में रहकर चक्रव्यूह से निकलना चाहिए। खैर आइए आपको बताते हैं की किस तरह एक छात्र अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल होने के दरवाजे तक जा पहुंचा। गनीमत ये रही की वह चुपचाप रुपए देने की बजाए परिजनों के सामने आपबीती बता बैठा और राजफाश हो गया तो वह ठगी से बच गया।
आइए जानते हैं क्या घटी घटना
Gwalior में छात्र के मोबाइल ने अनजान नंबर से आए VIDEO कॉलिंग पर एक युवती ने दो बार तो अच्छी तरह बात की। दोस्ती दो दिन पुरानी हुई तो विश्वास का जन्म हो गया लेकिन जब तीसरी बार कॉल आया तो छात्र हैरान रह गया क्योंकि युवती अचानक बोल्ड चैट करने लगी। ये देखकर छात्र को भी इसमें मजा आने लगा। बस फिर क्या था इसी गर्म तवे पर युवती ने VIDEO कॉलिंग के दौरान अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए और साथ ही छात्र को भी कपड़े उतारने के लिए किसी तरह राजी कर लिया। छात्र न्यूड चैटिंग के एक्साइटमेंट में न्यूड हो गया। इसी बीच एक मिनट बाद कॉल कट हो गया, लेकिन जब दस मिनट बाद छात्र के पास एक मैसेज आया। तो मैसेज देखने के बाद छात्र के होश उड़ गए। उससे 10 हजार रुपए ब्लैकमेलिंग कर मांगे गए थे। घटना चेतकपुरी झांसी रोड इलाके की है। छात्र के रोने पर परिजन को पता लगा। परिजन ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
ऐसे आते हैं फिर सर्दी में पसीने
शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के चेतकपुरी निवासी मनसुख (बदला हुआ नाम) बी.कॉम प्रथम वर्ष का छात्र है। उसने बताया की एक दिन पहले वह अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था कि तभी उसके मोबाइल पर अनजान नंबर से कॉल आया। उसने कॉल रिसीव किया तो कॉल करने वाली युवती थी। बातचीत की तो युवती ने बताया कि वह अपने बॉयफ्रेंड को कॉल कर रही थी, शायद उसका नंबर गलती से उसे लग गया। साथ ही बताया कि उसका मन नहीं लग रहा था। ये सुनकर छात्र मनसुख को उससे बात करना अच्छा लगा तो उसने कॉल कट नहीं की और काफी देर तक बात करता रहा। दस मिनट बात करने के बाद युवती ने कॉल कट कर दिया। इसके कुछ ही देर बाद फिर से कॉल आया और युवती ने उसका वॉट्सएप नंबर ले लिया।
वीडियोकॉल आया, फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
कुछ ही देर बाद युवती ने वॉट्सएप से वीडियो कॉल किया। अब युवती उससे अश्लील बातें करने लगी और बात करते-करते अपने कपड़े कम करने लगी। युवती को न्यूड देखकर छात्र ने भी अपने कपड़े उतार लिए और जैसा युवती ने कहा उस
तरह से रिएक्ट करने लगा। इसके कुछ ही देर बाद कॉल कट गया।
मैसेज ने उड़ाए होश, छात्र का छूटा पसीना 
न्यूड वीडियो कॉल के 10 मिनट बाद युवती के मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज में युवती ने धमकी दी थी कि उसने उसका वीडियो बनाया है और दस हजार रुपए नहीं दिए तो वह वीडियो वायरल कर देगी। वह कुछ समझ पाता उससे पहले ही उसके मोबाइल पर एक वीडियो आया, जिसमें छात्र बगैर कपड़ों के था। मामला समझ में आते ही वह रोने लगा और उसकी आवाज सुनकर अन्य परिजन वहां पर पहुंचे और तब पता चला कि छात्र को ब्लैकमेल किया जा रहा है। मामले की सूचना पुलिस को दी।
हर चौथे दिन एक युवक हो रहा शिकार 
अनजान नंबर से वीडियो कॉल कर इस तरह के मामले हर तीसरे दिन आ रहे हैं। ग्वालियर में पिछले एक महीने में 10 इस तरह के केस में ब्लैकमेलिंग के आ चुके हैं। यह तो वह मामले हैं जिसमें टारगेट उनके जाल में फंस जाता है, जबकि इससे दोगुना मामले तो थानों या साइबर पुलिस तक नहीं पहुंच पाते हैं।
यह रखें सावधानी
• अनजान नंबर से आए कॉल को रिसीव न करें
• जरूरत हो तो कॉल रिसीव कर बातचीत करें, लेकिन वॉटसएप पर वीडियो चैट बिल्कुल भी न करें।
• वीडियो कॉल आने पर उसे रिसीव नहीं करें।
• यदि कॉल रिसीव करते हैं और उसके बाद आपके फोटो-वीडियो एडिट कर ब्लैकमेलर करें तो घबराएं नहीं।
• ब्लैकमेलिंग की सूचना तत्काल परिजन व पुलिस को दें।
याद रखिए ये बात
सभी को एक बात याद रखनी चाहिए की हर इंसान से कोई न कोई भूल होती ही हैं। अगर आपको लगता हैं की आप विरले इंसान हैं जिसने अश्लील वीडियो कॉल की तो ऐसा नहीं हैं, कई लोगों के साथ इस तरह की घटना हो जाती हैं। या फिर कुछ युवतियां जाने अंजाने में ऐसा कर लेती हैं। लेकिन याद रखिए हर मामले में डरना या ब्लैकमेल होना ही किसी समस्या का हल नहीं बल्कि उससे निपटना चाहिए। समाज के सामने अपनी पीड़ा लाकर अन्य लोगों को आगाह करना चाहिए। न की कोई गलत कदम उठाया जाए। 









कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129