शिवपुरी। श्री श्री 1008 महाराजा अग्रसेन जी के चौक पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा और आसपास साफ़ सफ़ाई धुलाई कर युवाओ ने गौरवान्वित महसूस किया। सभी अग्र मित्रों द्वारा निर्णय लिया कि हर रोज़ माला अर्पर्ण एवं महीने में तीन से चार बार चौक की सफ़ाई कर सभी अग्रमित्र स्वयं को गौरवान्वित महसूस करेंगे। इस मौके पर श्री रितिक गर्ग जी (भटनावर वाले), श्री निर्देश गोयल जी, श्री शुभम् गर्ग जी (मामा), श्री विकास सिंघल जी(एडवोकेट), श्री आकाश बंसल जी, श्री मनीष गुप्ता जी(झिरी वाले), श्री रवि गुप्ता जी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें