विधानसभाओं में करेंगे भारत विकसित यात्रा कार्यक्रम एवं धन्यवाद सभायें
सिंधिया जनसंपर्क कार्यालय से कपिल भार्गव ने बताया कि शिवपुरी जिले की सभी विधानसभाओं पिछोर में 21/01/24की शाम भारत विकसित यात्रा कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद अब 22/01/24 की सुबह से शिवपुरी कोलारस करैरा विधानसभा में भारत विकसित यात्रा कार्यक्रम में भाग लेने के साथ-साथ धन्यवाद सभाओं को भी संबोधित करेंगे। केन्द्रीय मंत्री के इस दौरे के कारण भाजपा ओर उनके समर्थकों में काफ़ी उत्साह का वातावरण है। केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 1 बजे के बाद सड़क मार्ग से कोलारस में कार्यक्रम के बाद झांसी कानपुर फोरलेन से करैरा के कार्यक्रम और भितरवार में भी कार्यक्रमों भाग लेंगे, उसके बाद सड़क मार्ग से ही ग्वालियर की ओर प्रस्थान करेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें