शिवपुरी 6 जनवरी 2024। प्रधानमंत्री जन-मन योजना अंतर्गत जिले में निवासरत सहरिया समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी द्वारा निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में कम्यूनिटी हेल्थ आफीसर मनीष रावत द्वारा श्रेष्ठ कार्य करने पर सम्मानित किए जाएगा।
मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जन मन योजना के अंतर्गत सहरिया बाहुल्य ग्राम में स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार प्राप्त करने के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जाना प्रमुख है या कार्ड बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के आशा कार्यकर्ताओं एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर को जवाब देही सोप गई है। इसके परिपालन में
ग्राम केरआ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान cho श्री मनीष रावत द्वारा अभी तक 108 ई केवाईसी में से 91 केवाईसी कर कार्ड प्रदान किए गए।
जिस पर मनीष रावत के श्रेष्ठ कार्य के लिए कलेक्टर श्री रविन्द्र कुमार चौधरी ने सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें