शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 14 वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिनांक 25.01.2024 को विवेकानंद सभागार शासकीय महाविद्यालय शिवपुरी में गरीमामय तरीके से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय एल.एस.जी.के. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ए.पी. गुप्ता, प्राचार्य, श्री जे.पी. गुप्ता उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री ब्रह्मेन्द्र गुप्ता, श्री अनूप श्रीवास्तव अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी, सिद्धार्थ शर्मा तहसीलदार शिवपुरी द्वारा सहभागिता की गई। समारोह का मंच प्रबंधन एवं संचालन व्यवस्था श्री अनुराग द्विवेदी द्वारा सम्भाली गई। कार्यक्रम की थीम "बोट जैसा कुछ नहीं, बोट जरूर डालेंगे हम" 14वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ की गई। समारोह में जिले की पाँचों विधानसभा क्षेत्रों क्रमशः 23-करैरा, 24-पोहरी, 25-शिवपुरी, 26-पिछोर एवं 27-कोलारस के 05-05 बी.एल.ओ, नवीन पंजीकृत युवा मतदाता एवं अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें। समारोह में सर्वप्रथम मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री राजीव कुमार का संदेश का वाचन यू-ट्यूब लिंक के माध्यम से किया गया। जिला कलापथक के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक व लोकगीत का आयोजन किया गया तत्पश्चात सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री ब्रह्मेन्द्र गुप्ता द्वारा मतदाता जागरूकता गीत "सुन रे दादा. सुन री दादी" गीत गाया गया। मुख्य अतिथि डॉ. ए.पी. गुप्ता द्वारा उपस्थित मंचासीन अतिथियों एवं समारोह में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों, बीएलओ एवं युवा मतदाताओं को मतदाता दिवस के लिये आयोग द्वारा निर्धारित शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात् विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 की अवधि में पंजीकृत युवा मतदाताओं को परिचय पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया, इसके पश्चात गत विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों एवं बी.एल.ओ. को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय मतदाता दिवस समारोह भोपाल में शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्र 26-पिछोर के श्री सुमित गुप्ता, बूथ लेवल अधिकारी मतदान केंद्र क्रं. 169-मायापुर, को मतदाता सूची के कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु माननीय राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोग द्वारा मतदान के दौरान दी गई सुविधाओं के बारे में बताया गया, विधानसभा निर्वाचन 2023 में किये गये नवाचार 80+ मतदाता, दिव्यांग, शिथिलांग मतदाताओं को घर बैठे मतदान की सुविधा दी गई, सुगम एप के माध्यम से ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग कर पंक्तिरहित मतदान करने आदि के बारे में बताया गया। कोई मतदाता जिसका नाम मतदाता सूची में है तथा जिसका मोबाइल नंबर बोटर कार्ड से लिंक है तो वह अपने मोबाइल के माध्यम से अपना परिचय पत्र डाउनलोड कर सकता है। जिससे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड से मोबाइल या कम्प्यूटर के माध्यम से अपना परिचय पत्र भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइड से डाउनलोड कर सकते हैं। कार्यक्रम अंत में अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें