ग्वालियर/शिवपुरी। क्या आपके पैर घुटने से नीचे कटे हैं ? कोहनी के आगे का हाथ कटा हैं ? या पोलियो ग्रस्त हैं, तो क्रतिम हाथ, पैर लगवाइए 20 जनवरी को मानस भवन, फूलबाग ग्वालियर पर लगवाइए। जी हां, भारत विकास परिषद् ईस्ट चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित अस्थिबाधित दिव्यांगों के लिये निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर
दिनांक 20-21 जनवरी 2024 स्थान : मानस भवन फूलबाग, ग्वालियर पर आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके लिए शिवपुरी में पंजीयन स्थलः संजीव जैन कैपिटल कम्प्यूटर सावरकर कॉलोनी, गुरुद्वारा रोड मो 9425136496 हैं।
युगल गर्ग प्रांतीय अध्यक्ष 8839745805 ने कहा कि समाज के अंग बाधित एवं अस्थिबाधितों को भी जीवन की प्रत्येक खुशी का पूरा अधिकार है उन्हें यह खुशियाँ हम सभी दे सकते हैं। इस उद्देश्य से भारत विकास परिषद, ईस्ट चेरिटेबल ट्रस्ट आप सभी के सहयोग से विशाल निःशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन करने जा रहा है। इस शिविर में दिव्यांग (विकलांग बन्धुओं) को कृत्रिम हाथ पैर निःशुल्क प्रदान किए जायेंगे।
इस शिविर में हल्के वजन एवं गुणवत्तायुक्त कृत्रिम पैर एवं कृत्रिम हाथ व अन्य उपकरण निशुल्क प्रदान किये जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए विनोद गर्ग अध्यक्ष, ओमप्रकाश शर्मा कोषाध्यक्ष, नितिन गुगोरिया कार्यक्रम संयोजक, दीपक भार्गव
सचिव से जानकारी ले सकते हैं। परीक्षण व पंजीयन शनिवार 20 जनवरी, 2024 प्रात: 10 से 4 बजे तक शिविर व पंजीयन स्थल मानस भवन फूलबाग, ग्वालियर पर किए जायेंगे।
साथी हाथ बढ़ाना
आपको बता दें की शिविर में भले ही उक्त कृतिम अंग निशुल्क दिए जायेंगे लेकिन इनकी कीमत कृत्रिम हाथ की अनुमानित लागत 6500 है एवं कृत्रिम पैर की अनुमानित लागत 4500 रुपए है।
आप सभी समाज के प्रबुद्ध एवं सम्माननीय सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा है। इसी क्रम में शिवपुरी के समजसेबी और भाविप के पूर्व अध्यक्ष हेमंत ओझा ने संस्था को नगद राशि प्रदान की जिससे जरूरतमंदों को अंग निशुल्क दिए जा सकें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें