Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: जिले के शिक्षक नेता नगेंद्र रघुवंशी के इंजीनियर बेटे के साथ सायबर ठगों ने 21 लाख की ठगी को अंजाम दे डाला

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के शिक्षक नेता नगेंद्र रघुवंशी के इंजीनियर बेटे के साथ सायबर ठगों ने 21 लाख की ठगी को अंजाम दे डाला। जिसमें से दो लाख नगदी मोबाइल में लिंक भेजकर क्लिक करते ही खाते से रुपए साफ कर डाले जबकि बैंक से निजी डिटेल हासिल करके उसी के नाम पर बैंक से लोन लेकर दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित शिक्षक के बेटे दिल्ली में बैंक अकाउंट का संचालन करते हैं लेकिन जब घटना हुई तब वे शिवपुरी में अपने पिता के घर मौजूद थे। घटना की जानकारी शिक्षक रघुवंशी ने कोतवाली के साथ sp रघुवंश सिंह के समक्ष दर्ज करवाई हैं। 
ये दी sp को घटना की पूरी जानकारी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय
जिला शिवपुरी म.प्र विषय बैंक अकांउट से ठगी होने बाचत।
महोदय
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मेरे पुत्र नितांत रघुवंशी निवासी शिवपुरी म.प्र हाल निवासी हाउस में 232, 233 द्वितीय फ्लोर सेकटर 25 रूहानी दिल्ली मो 8878268003 ने पुणे की एका सॉफ्टवेयर कम्पनी को सोफ्टवेयर ऑर्डर किया था और छोटे छोटे लेनदेन से राशि का भुगतान किया लेकिन वह प्राप्त नही हुआ और मेरे बेटे के क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते द्वारा पी अपूर्व लोन के द्वारा कुल 21.46.100 रुपये की राशि बेटे के खाते से काट ली गई जिसमें से बेटे के खाते में जमा 2 लाख रूपये की राशि बेटे के खाते से बाकी अन्य राशि केबिट कार्ड एवं लॉन के द्वारा ठगी गई है। मोबाईल नं. जिनके द्वारा कॉल किये गये थे 930063551 9423828124 टेलिग्राम आई की @Vishal4615, @Akshay-Ivei. @Farnaz256. Willamschofiend7976, @Pooja-5412 जिसमें मेरे बेटे का खाता क्रमांक 212201506681 IFSC CODE ICIC10002122 खाते जिन्मे पैसे गये है उनका विवरण निम्न प्रकार है -
1- eyuval@central bank -2000 2-rabbw1321@airtel-3000
3-rabbulislam199 @job-9000
4- samikumar939@job-33000
5- Ac No. 105605005816 IFSC 10001056 Name-Cash karo service pvt ltd.
1.12,300,2000. 2,45,000 Add. ICICI SALT LAKH BHIDAN NGARA
- Ac No 051405501470 5,56,000 6
7- Ac No. 387305000113 IFCE ICICI0003873 NAME Roop Kumar Subha Add. Darjeeling Chowk. Ae Corprate 4,93,800
8- LP Surya Computer Ac no 081105500426 IFSC ICIC10000811 add. Etawaha 3,50,000










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129