शिवपुरी। गरिमामय रूप से 210 वा तात्या टोपे जन्म जयंती समारोह बीते रोज आयोजित हुआ। सांसद डॉ. केपी यादव ने वीर तात्या टोपे को नमन किया। महानिरीक्षक टी एन खूंटियां सीआईएटी/सीआरपीएफ ने पुष्प चक्र भेंट कर सैन्यपरम्परा के अनुसार तात्या को श्रद्धांजली दी। जबकि मध्यप्रदेश पुलिस बल ने गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी।
फाउंडेशन के पत्र पर संस्कृति मंत्रालय, केंद्र सरकार का आया ज़बाब लेकिन केंद्र की मंशा पर ज़िला प्रशासन व राज्य सरकार ने नहीं दिखाई संग्रहालय निर्माण में रुचि। इधर राष्ट्रीय संग्रहालय के निर्माण की मांग को लेकर विभिन्न संस्थाओं के समर्थन पत्र प्रधानमंत्री जी के नाम सौंपे कलेक्टर रवींद्र कुमार शिवपुरी को। वीर तात्या हम सबकी साझी विरासत हैं। जब तक उनका राष्ट्रीय संग्रहालय और स्मारक नहीं बनेगा तब तक प्रधानमंत्री जी को विनम्रता पूर्वक लिखते रहेंगे पत्र और दूसरों को भी कहेंगे। यह हमारा सत्याग्रह है, महानायक के सम्मान में" अध्यक्ष आर्यावर्त सोशल फाउंडेशन। मांग को मिल रहा शहरवासियों का समर्थन दूसरे चरण में शेष संस्थाओ के पत्र भेजेंगे प्रधानमन्त्री कार्यालय।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें