डायवर्सन प्लान निम्नानुसार है
1. कोलारस एवम झांसी से आने वाले वाहन गुरुद्वारा चौराहा से अवशक्तानुसार कोलारस एवम अग्रसेन चौराहे हेतु डायवर्टेड होंगे
2. ग्वालियर नाके से आने वाले वाहन माधव चौक की सूबात मस्जिद के माध्यम से शहर के अंदर डायवर्टेड रहेंगे
3 पुराने बस स्टैंड की ओर से आने वाले वाहन धर्मवीर पुलिया के पास से डायवर्टेड रहेंगे इस दौरान पुराने बस स्टैंड के पास स्थित पार्किंग का उपयोग किया जा सकेगा
4 अस्पताल चौराहे से गांधी चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन (दो पहिया वाहन को छोड़कर ) प्रतिबंधित रहेंगे।
गांधी चौक से माधव चौक का रास्ता पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें