शिवपुरी। सनातन धर्म के प्रेरणा स्रोत एवम हम हिन्दुओं के भगवान श्री श्रीराम जी की, अयोध्या में निर्मित मंदिर में होने जा रही
कार्यक्रम विवरण निम्नानुसार है -
"भगवान श्रीरामलला शोभा यात्रा" का आयोजन
दिनांक - 22 जनवरी सोमवार
समय- दोपहर 2 बजे से
शोभा यात्रा मार्ग
नवग्रह मंदिर शगुन वाटिका से प्रारम्भ होकर कमलागंज जल मंदिर रोड न्यू ब्लॉक आर्य समाज रोड कस्टम गेट निचला बाजार सदर बाजार आदि शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चौराहे हनुमान मंदिर पर पर समाप्त होगी.
साथ ही बड़े हनुमान मंदिर पर 10000 दीपक जलाकर मातृशक्ति जागरण मंच द्वारा दीपोत्सव मनाया जाएगा।
सभी हिन्दू धर्म प्रेमियों से निवेदन है कि *श्री रामलला शोभायात्रा* में परिवार-इष्टमित्रों सहित अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर शोभायात्रा को शोभायमान करना सुनिश्चित करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें