शिवपुरी। बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा हैं की जानेमाने महावीर प्रसाद जी जैन तंबाखू बालों की धर्मपत्नी एवं अजीत कुमार जैन की भाभी राकेश जैन, मुकेश जैन टीटू की पूज्यनीय माताजी एवं विजेंद्र जैन, अतुल जैन, अरुण जैन की ताई जी, संजीव गुप्ता, मनोज अग्रवाल की नानी जी, राहुल जैन की दादीजी, श्रीमति मुन्नी बाई का निधन आज दिनांक 24 जनवरी 2024 को हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा आज़ दिनांक 24 जनवरी 2024 दोपहर 1 बजे निज निवास न्यू ब्लॉक, राठी सेल्स के सामने, जल मंदिर रोड, से मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।
फर्म #गुजरात तंबाखू सेंटर, विजेंद्र कुमार, अतुल कुमार तंबाखू वाले शिवपुरी, शुभ मार्केटिंग, Diginet computer shivpuri R C C TV इंटरप्राइजेज, इंदौर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें