शिवपुरी। कवि एवम साहित्यकार प्रो परशुराम शुक्ल विरही का बीते रोज निधन हो गया। जिनकी अस्थि संचय 29 सोमवार सुबह 9.30 बजे मुक्तिधाम में की जाएगी। शोकाकुल परिजन होटल सोन चिरैया के पास स्थित निज निवास से कुछ देर पहले अस्थि संचय के लिए मुक्तिधाम प्रस्थान करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें