
धमाका अलर्ट: वॉर्ड क्रमांक 31 में नियम विरुद्ध बिछाई मड़ीखेड़ा लाइन
शिवपुरी। नगर में मड़ीखेड़ा की पाइप लाइन बिना मापदंड की बिछी हैं जिससे आए दिन लीकेज होती हैं। इस बात की पुष्टि के लिए हम वॉर्ड क्रमांक 31 की वीडियो लेकर हाजिर हैं। जिसमें सप्लाई लाइन और मेन लाइन पर्याप्त गहराई के बिना बिछाते कर्मचारी दिखाई दे रहे हैं। ये कार्य एक लाख की नोटशीट पर करवाया जा रहा है जिसमे पाइप लाइन कम से कम 2 फीट गहराई कर दवानी चहिए थी जिसे मात्र 6 इंची ही खुदाई कर ऊपर से मिट्टी डाली जा रही है। गजब की बात ये हैं की नपा का कोई भी इंजीनियर मौके पर मौजूद नहीं रहता।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें