नर्मदा परियोजना नर्मदा घाटी विभाग, प्राधिकरण एवं ट्रस्टी म.प्र.सिंचाई (जल संसाधन) विभाग स्पोर्टस क्लब भोपाल विशिष्ट अतिथि रविन्द्र कुमार चोधरी
अध्यक्षता मनीष मांडलिक होंगे। जबकि
समापन एवं पारितोषिक वितरण समारोह 12 जनवरी को दोपहर दो बजे होगा। मुख्य अतिथि विनोद देवड़ा, विशेष अतिथि
श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी आई.ए.एस. कलेक्टर जिला शिवपुरी, विशिष्ट अतिथि रघुवंश सिंह एसपी शिवपुरी, श्री अनिल दीक्षित अधीक्षण मंत्री सिंध परि नहरमण्डल वि एवं ट्रस्टी म.प्र., सिंचाई (जल संसाधन विभाग), अध्यक्षता करेंगे मनीष मंडलिक प्रांतीय अध्यक्ष, मप्र सिंचाई जल संसाधन विभाग।
स्थानः श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर शिवपुरी (म.प्र.)
इस अवसर पर क्लब के संरक्षक प्रवीन शर्मा, प्रदेश संयोजक दिनेश श्रीवास्तव, प्रान्तीय वरिष्ठ सलाहकार इंजी. गोपाल कुमार अग्रवाल एवं प्रान्तीय समन्वयक - अरविंद कुशवाह, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक डींग, प्रान्तीय अंकेशक विनोद नागर, प्रान्तीय महासचिव राजकुमार श्रीवास्तव मौजूद रहेंगे।
पंजाब सिंह यादव जिलाध्यक्ष शिवपुरी, हरनाम भदौरिया क्षेत्रीय सचिव, अवरोत भटनागर एवं प्रभारी क्षेत्र ग्वालियर, संतोष जैन क्षेत्रीय संरक्षक, महेश उपाध्याय अनुविभागीय अधिकारी सिंध परि, पक्का बांध उपसमंभाग कमखेडा शिवपुरी एवं व्य आयोजक, मनोहर बोराटे क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं आयोजक कार्यपालन यंत्री सिंध परियोजना पक्का बांध शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें