आज की खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम किकेट मैंच भोपाल एवं ग्वालियर क्षेत्र के मध्य खेला गया जिसमे भोपाल ने ग्वालियर को 10 विकेट से हराया। भोपाल की तरफ़ से प्रवीण मालवीय ने 65 नाबाद और अकबर ने 63 नाबाद रन । मैन ऑफ द मैच श्री अकबर रहें।
फुटबॉल में जबलपुर ने ग्वालियर को 12-0 से हराया। जबलपुर की तरफ़ से सर्वाधिक 5 गोल श्री शक्ति ठाकरे ने किए। एक अन्य मैच कबड्डी में इंदौर विजय रही।
कार्यकम के मुख्य अतिथि निम्नानुसार रहेंः-
श्री विनोद कुमार देवड़ा, मुख्य अभियंता निचली नर्मदा परियोजनाएँ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं ट्रस्टी स्पोर्ट्स क्लब, भोपाल, कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री डी.एस. ठाकुर, सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता, नर्मदा विकास प्राधिकरण एवं ट्रस्टी स्पोट्स क्लब, भोपाल
• कार्यकम के विशिष्ट अतिथि
• श्री अनिल दीक्षित, अधीक्षण यंत्री, सिंध परियोजना नहर मण्डल शिवपुरी
कार्यक्रम के अध्यक्ष
श्री मनीष मंडलिक, प्रान्तीय अध्यक्ष स्पोर्टस क्लब
• कार्यकम के अन्य अतिथिगण
1. श्री राजेश धामगे, कार्यपालन यंत्री, प्रमुख अभियंता कार्यालय भोपाल
2. श्री प्रवीण शर्मा, संरक्षक स्पोर्टस क्लब
3. श्री दिनेश श्रीवास्तव, प्रदेश संयोजक, स्पोर्टस क्लब4. श्री गोपाल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार, स्पोर्ट्स क्लब
5. श्री अखिलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष समन्वय समिति, स्पोर्ट्स क्लब
6. श्री अरविन्द कुशवाह, समन्वयक, स्पोर्ट्स क्लब
7. श्री दीपक ढींग, प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, स्पोर्टस क्लब8. श्री विनोद नागर, प्रान्तीय अंकेक्षक, स्पोर्टस क्लब
9. श्री राजकुमार श्रीवास्तव, प्रान्तीय महासचिव, स्पोर्ट्स क्लब
मंच पर आमंत्रित मेजबान क्षेत्र के प्रान्तीय / क्षेत्रीय पदाधिकारी, नोडल अधिकारी एवं आयोजक व उपआयोजक
1. श्री मनोहर बोराटे, कार्यपालन यंत्री, सिंध परियोजना पक्का बांध संभाग मडीखेडा एवं अध्यक्ष ग्वालियर क्षेत्र एवं आयोजक2. श्री विनोद शर्मा, कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन संभाग शिवपुरी
3. श्री महेश उपाध्याय, अनुविभागीय अधिकारी, सिंध परियोजना पक्का बांध उपसंभाग क्र.4 मडीखेडा एवं उपआयोजक
4. श्री संतोष जैन, क्षेत्रीय संरक्षक, स्पोर्टस क्लब ग्वालियर
5. श्री हरनाम सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय सचिव, ग्वालियर
(ख) मंच पर आसीन सम्मानीय अतिथियों को बैच लगायेंगे1. श्री मनोहर बोराटे, क्षेत्रीय अध्यक्ष, स्पोर्ट्स क्लब, ग्वालियर क्षेत्र
2. श्री हरनाम सिंह भदौरिया, क्षेत्रीय सचिव, ग्वालियर
(ग) माननीय मुख्य अतिथि द्वारा :-
1. माँ सरस्वती के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
(घ) माननीय मुख्य अतिथि द्वारा :- प्रान्तीय क्लब का ध्वजारोहण एवं समस्त क्षेत्रीय क्लब के खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट की सलामी एवं शांति का प्रतीक कबूतर एवं गुब्बारे छोड़े गये।(ङ) श्री विनोद कुमार देवडा मुख्य अतिथि द्वारा समस्त क्षेत्र के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई।
(छ) स्मृति चिन्ह :-
1. श्री मनोहर बोराटे, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं श्री हरनाम सिंह भदौरिया क्षेत्रीय सचिव, ग्वालियर क्षेत्र
मंच पर आसीन अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।
2. ग्वालियर क्षेत्र के सेवानिवृत्त अधिकारी / शासकीय सेवक एवं सेवानिवृत्त प्रान्तीय पदाधिकारियों का शॉल-श्री फल व स्मृति चिन्ह से सम्मान श्री मनोहर बोराटे, क्षेत्रीय अध्यक्ष ग्वालियर द्वारा किया गया :- 1. श्री एस.के. अग्रवाल, सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री एवं लॉन टेनिस खिलाड़ी, ग्वालियर क्षेत्र
2. श्री सन्तोष जैन, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं शूटिंगवॉल खिलाड़ी3.श्री एन के शर्मा, सेवानिवृत्त अनुविभागीय अधिकारी एवं शूटिंग वॉल प्रान्तीय संयोजक
4.श्री शेख उमर बख्श सेवानिवृत्त प्रान्तीय संयोजक शतरंज, ग्वालियर क्षेत्र
5.श्री कमल सक्सेना, सेवानिवृत्त शूटिंगबॉल खिलाड़ी ग्वालियर क्षेत्र
6.श्री अनिल गुप्ता सेवानिवृत्त फुटवॉल खिलाड़ी, ग्वालियर क्षेत्र
7.श्री बी एल. गोयल सेवानिवृत्त व्हालीवॉल खिलाड़ी ग्वालियर क्षेत्र
8.श्री पी.के सक्सेना पूर्व बैडमिन्टन खिलाड़ी ग्वालियर क्षेत्र
9 श्री ओपी शर्मा, सेवानिवृत्त प्रान्तीय संयोजक टेविल टेनिस
10. श्री आर.के. चौरसिया, सेवानिवृत्त शतरंज खिलाड़ी ग्वालियर क्षेत्र 11. श्री अमानउल्ला खॉन, सेवानिवृत्त फुटवॉल खिलाड़ी, ग्वालियर क्षेत्र।
1. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्री विनोद कुमार देवड़ा, मुख्य अभियंता निचली नर्मदा परियोजनाएँ नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण एवं ट्रस्टी स्पोर्ट्स क्लब, भोपाल द्वारा उद्बोधन एवं आर्शीवचन में सभी खिलाडियो को प्रतियोगिताओ हेतु शुभकामनाएँ प्रदान की।
2 मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता आरम्भ की घोषणा की।
3,4 आभार प्रदर्शन - श्री नासिर अली खॉन, बेव मैनेजर ग्वालियर क्षेत्र द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें