शिवपुरी। म. प्र. सिंचाई (जल संसाधन) विभाग क्षेत्रीय स्पोर्ट्स क्लब, भोपाल (शासन द्वारा मान्यता प्राप्त) 32वीं अन्तरक्षेत्रीय खेल प्रतियोगिता दिनॉक 8.1.24 को आयोजित मैच इस प्रकार रहे।
आज की खेल प्रतियोगिता में सर्वप्रथम किकेट मैच इंदौर एवं रीवा क्षेत्र के मध्य खेला गया जिसमे इंदौर 27 रन से विजयी रही। किकेट के दूसरा मैच ग्वालियर एवं नर्मदापुरम के मध्य खेला गया जिसमें ग्वालियर ने जीत दर्ज की। सतीश अग्रवाल प्रान्तीय अतिरिक्त महासचिव ने बताया कि फुटबॉल प्रथम मैच रीवा विरूद्ध इंदौर रही जिसमें रींचा 9-0 से विजयी रहा। दूसरा मैच जबलपुर विरुद्ध नर्मदा पुरम खेला गया जिसमें जबलपुर 11-0 से विजयी रहा कबड्डी भोपाल रीवा के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल विजयी रही।लान टेनिस भोपाल रीवा के मध्य खेला गया जिसमें भोपाल विजयी रही दूसरा मैच जबलपुर नर्मदापुरम के मध्य खेला गया जिसमें नर्मदापुरम विजेता रही। तीसरा मैच नर्मदापुरम ग्वालियर के मध्य रहा जिसमें नर्मदापुरम विजयी रही। भोपाल विरूद्ध रीवा में भोपाल विजेता रही।
शतरंज में 3 मैच पुरुषों द्वारा खेला गया।
1 रीवा विरुद्ध ग्वालियर में ग्वालियर विजय।
2 . भोपाल विरुद्ध जबलपुर
भोपाल विजयी रहा।
किर्केट में ग्वालियर ने नर्मदा पुरम को हराया। मैन ऑफ द मैच अमित झा रहे हैं ।
टेबल टेनिस में भोपाल एवं रींवा ने अपने अपने पूल में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दोने मैच जीतकर सेमीफाईनल में प्रवेश किया साथ ही सेमिफाईनल में पहुंचने वाली अन्य टीम जबलपुर रही। पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता नर्मदापुरम / रीवा रीवा टीम विजयी।
महिलाओं की प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे है।
बैडमिंटन प्रतियोगिता
महिला खिलाडी
प्रथम सेमी फाइनल
अस्मिता(जबलपुर)/नीलमणि(रीवा)
अस्मिता जबलपुर विजयी
द्वितीय सेमी फाइनल
मेघा बंसल(नर्मदा पुरम)/ हर्षिता तिवारी (भोपाल)
मेघा बंसल विजयी
महिला फाइनल
दिनांक 9/1/23 समय 11 बजे
महिला कैरम टूर्नामेंट में कल्पना बरकने (नर्मदापुरम) को हराकर गुंजन अरोरा (इन्दौर) ने फाइनल में किया प्रवेश।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें