
धमाका बड़ी खबर: शहर के व्यावसायिक गढ़ टेकरी बाजार से तिवारी मार्केट वाले व्यवसाई पुत्र विपिन तिवारी (35) लापता
शिवपुरी। शहर के व्यावसायिक गढ़ टेकरी बाजार से व्यवसाई पुत्र लापता हो गया है। तिवारी मार्केट वाले व्यवसाई के पुत्र विपिन तिवारी 35 के लापता होने को लेकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिजनों के अनुसार विपिन प्रतिदिन सुबह पांच बजे बाणगंगा घूमने जाता था। आज भी गया लेकिन जब वह देर तक नहीं लौटा तो परिजनों ने खोज शुरू की। सीसीटीवी में एक लोकेशन माधव चौक पर जाते समय की दिखाई दी लेकिन बाद में कोई खबर नहीं मिली। विपिन शादी शुदा हैं और मिलनसार भी हैं। परिजनों ने पता बताने वालों को उचित इनाम देने की बात कही है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें