*भाजपा को ग्वालियर - चम्बल में दी बड़ी मजबूती
*कांग्रेस पर जमकर किया हमला
ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी आक्रामक राजनीति के लिए जाने जाते हैं। चाहे 2020 का उपचुनाव हो या 2023 का विधानसभा या अब आगामी लोकसभा वो अपने क्षेत्र में रिकॉर्ड संख्या में दौरे करते हैं और जनता से सीधे जुड़ते हैं। लेकिन पिछले 4 दिन में उन्होंने ऐसा कुछ किया की अब ग्वालियर चम्बल में कांग्रेस के पास जो थोड़ी बहुत आशाएँ थी वो भी ख़त्म हो चली हैं।
केंद्रीय मंत्री 21 तारीख़ से 24 तारीख़ तक ग्वालियर -चम्बल के 15 विधानसभा क्षेत्रों में यात्रा की और विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाल जन जन तक सरकार की योजनाओं का लाभ आवेदन किए हुए लोगों को दिया। पहले दिन वे गुना से इस यात्रा की शुरुआत की , जहां जनता से सीधा संवाद व प्रशासन को सख़्त हिदायत दी कि वो सरकार की योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द जनता को पहुँचाए । इसके उन्होंने गुना, मुंगावली, चंदेरी, पिछोर, शिवपुरी, कोलारस, करैरा, भितरवार, सेवढ़ा, लहार, मेहगांव, भिंड, सबलगढ़, सुमावली, और ग्वालियर - 15 में धन्यवाद सभा व विकसित भारत कार्यक्रम कर जनसम्बोधन किया । इन सभी विधानसभाओं में केंद्रीय मंत्री ने सीधे तौर पर जनता को धन्यवाद दिया की उन्होंने उन पर भरोसा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत और मध्यप्रदेश को और सशक्त बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया ।
कांग्रेस की तोड़ी कमर
केंद्रीय मंत्री ने अपनी इस यात्रा में कांग्रेस के 400 से अधिक नेताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई । इसमें पूर्व विधायक , जनपद अध्यक्ष , वार्ड अध्यक्ष , जनपद सदस्य व आम कार्यकर्ता भी शामिल हुए ।
भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस नेताओं की जानकारी
पिछोर (मध्य प्रदेश) में नगर परिषद खनियाधाना से कांग्रेस के पार्षद श्री आशीष कुमार जैन जी और श्री मुस्ताक अली खान जी एवं नगर परिषद, पिछोर से कांग्रेस पार्षद श्रीमती रजनी राजोरिया जी और श्री कपिल मिश्रा जी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
चंदेरी में भी तीन सरपंच श्री संदीप सिंधु जी, श्री गोपाल सिंह परमार जी, और कपिल लोधी ने भी केंद्रीय मंत्री की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली। साथ ही पूर्व जनपद सदस्य सुरतिया आदिवासी जी, जनपद सदस्य श्री भगवत गुर्जर जी, श्री कर्मवीर सिंह सिंधु जी और डॉक्टर गौरव शर्मा जी भी भाजपा में शामिल हुए।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के जोश और जज्बे से प्रभावित होकर अनगिनत कांग्रेस नेता भी अब भाजपा से जुड़ रहे है। जहाँ पिछले हफ्ते पूर्व विधायक राकेश मावई ने दिल्ली में सिंधिया के मंत्रालय जाकर भाजपा की सदस्य्ता ली वहीँ आज राकेश मावई ग्वालियर में जय विलास पैलेस के कार्यलय में 271 से अधिक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को केंद्रीय मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता दिलवाई। बता दें की एक दिन पहले ही चंदेरी और पिछोर में भी करीब 12 कांग्रेस नेताओं ने मंत्री सिंधिया की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ली थी।
जनपद कैलारस सुग्रीव सिंह यादव , पूर्व जनपद अध्यक्ष कैलारस , प्रह्लाद सिंह यादव, पूर्व पार्षद नगर पालिका , कैलारस व सत्येंद्र यादव, सरपंच आज केंद्रीय मंत्री जी ने भाजपा में शामिल कराया ।
ग्वालियर में श्री प्रदुम्न वर्मा पोहरी विधानसभा में बसपा पार्टी से उम्मीदवार रहे एवं पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष पारम रावत, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र जैन, जनपद पोहरी के श्री आनंद शर्मा, पूर्व पार्षद कांग्रेस एवं जिला उपाध्यक्ष, काँग्रेस कमेटी , ग्वालियर; श्री अटल शर्मा जी, AAP नेता और कांग्रेस के 20 अन्य कार्यकर्ता शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें