
धमाका शोक खबर: जिले के जानेमाने वरिष्ठ पत्रकार वार्ता अनुपम शुक्ला के पिता राष्ट्रीय कवि, साहित्यकार प्रोफेसर परशुराम शुक्ल विरही जी का निधन, अंतिम यात्रा निज निवास होटल सोन चिरैया के पास से आज शाम 4.30 बजे मुक्तिधाम जायेगी
शिवपुरी। जिले के जानेमाने राष्ट्रीय कवि, साहित्यकार प्रोफेसर परशुराम शुक्ल विरही जी का शनिवार की दोपहर निधन हो गया हैं, 95 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली। आप वरिष्ठ पत्रकार वार्ता अनुपम शुक्ला के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा निज निवास होटल सोन चिरैया के पास से आज शाम 4.30 बजे मुक्तिधाम जायेगी। शिवपुरी महाविद्यालय में हिंदी के प्रोफेसर रहते आप सेवा निवृत हुए और शिवपुरी के साहित्य जगत को उन्होंने अनेक सौगातें दी। राष्ट्र की कई पत्र पत्रिकाओ में समय समय पर उनके उपयोगी आलेख प्रकाशित होते रहे। साहित्य जगत में उनके निधन की खबर से शोक की लहर दौड़ गई हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें