(सुनिए बीमार संत की मौत के बाद अन्य संतों की नाराजगी)मंशापूर्ण मंदिर महंत अरुण जी महाराज, लक्ष्मीकांत आदि ने मेडिकल कॉलेज के डीन केवी वर्मा से संपर्क किया लेकिन आज कल आज कल करते करते उक्त संत की अत्यधिक रक्त स्राव से दिन वा दिन हालत खराब होती चली गई और उनकी मौत हो गई। इतना ही नहीं बीती रात जब उनकी मौत हुई तो मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने उनका शव एंबुलेंस से सीधे संत के गृह ग्राम भिजवाकर इतिश्री कर ली। आज उनके निधन के बाद संत खासे नाराज दिखाई दिए और दोषी डॉक्टरों पर कारवाई की मांग कलेक्टर से की हैं।
काट देते पैर लेकिन वो जिंदा तो होते
नाराज संतों ने कहा की मृतक संत श्री के पैर को डॉक्टर काट देते लेकिन वो जिंदा तो होते। हम क्रतिम अंग लगवा लेते।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें