शिवपुरी। जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोषण आयोग शिवपुरी में बीते पांच साल में सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं ने 467 मामले पेश किए, इतने ही मामले जमाकर्ता के हित में निराकृत हुए हैं, सहारा इंडिया को जमाकर्ता को शीघ्र भुगतान करने का आदेश दिया है, जिसका पालन सहारा इंडिया को करना है,
पालन न होने से 102 जमाकर्ताओं ने वसूली हेतु इजरा प्रकरण पेश किए है, उनके हाजिर नहीं होने से, व जमाकर्ताओं को उनकी जमा राशि का भुगतान नहीं करने से, व उनका जारी गिर. वारंट कां निर्वाह न हो पाने से अनावेदक सहारा इंडिया के विरुद्ध 60 इज़रा प्रकरणों में स्थाई गिर. वारंट जारी कर, दाखिल रिकार्ड किया है, 42 निष्पादन प्रकरण अभी प्रचलित है, यह जानकारी आयोग ने सूचना के अधिकार के तहत दी है,
आयोग के सामने पेश किए निष्पादन प्रकरणों में सहारा इंडिया द्वारा राशि जमा नहीं करने से अन्य जमाकर्ता न तो वसूली हेतु निष्पादन प्रकरणों को पेश कर रहे हैं और न ही आगे नया मामला पेश करने में रुचि ले रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें