जानकारी के अनुसार, शहर के संतोषी माता मंदिर के पास न्यू सुपर लांड्री को संचालक पंचम रजक ने बताया कि बुधवार को एक कस्टमर के कपड़े ड्रायक्लीन के लिए आए थे। आज गुरुवार को जब उन कपड़ों को ड्रायक्लीन के लिए लगाया था, इससे पहले जेब चैक की तो पता चला कि उसमें 500 के 100 नोट रखे हुए थे। इसकी सूचना फोन पर ग्राहक को दी और आज शुक्रवार को ग्राहक के घर पहुंचकर ड्रायक्लीन किए हुए कपड़ों के साथ 50 हजार रूपए भी लौटा दिए। उन्होंने खुश होकर रुपए वापस लौटा दिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें