शिवपुरी। नगर का ह्रदय स्थल मुख्य बाजार सदर बाजार धर्मशाला रोड का क्षेत्र एक तरफ जहाँ व्यवसाय और व्यवसायियों को लेकर प्रसिद्ध है, वही दूसरी तरफ अब ये क्षेत्र गंदगी फैलाने वाले सुअरों को लेकर भी विख्यात हो चुका है। दिन हो या रात खुलेआम अब इन सुअरों की ही हुकूमत चलती है। ये कहना हैं औद्योगिक नगर यूनियन के अध्यक्ष विष्णु गोयल जी का। उन्होंने इस पीड़ा को लेकर कहा की, हमारी दुकानों के आगे खुलेआम विचरण करते ये सुअर नपा की जद से बाहर हो चुके है। पार्षद ओमी जैन जो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष थोक उपभोक्ता भंडार के सर्वेसर्वा जैसे पदों पर काबिज है, बड़े समाजसेवी भी बने हुए है, उनके अपने वार्ड में बसने वाले सुअर उनसे अधिक प्रभावशाली हो गए है, जनता और ओमी नेताजी से ज्यादा विकसित साम्राज्य इन सुअरों का हो गया है। नेताजी बेबस और लाचारी के अलावा कर ही क्या सकते है।नेताजी के पास अब एक ही बहाना है अध्यक्ष न सही उपाध्यक्ष ही बन जाते तो इनके बारे में सोचते, अब इन सुअरों का ही शासन चलने दो और हमे चैन से गोते लगाने दो।
फिलहाल इन चित्रों से देखा और समझा जा सकता है कि शिवपुरी के ह्रदय स्थल पर सुअरों का कब्जा हो चुका है, जिस तरफ सुध देने की फुर्सत किसी को नही। अरे व्यापारी है तो क्या हुआ उनका काम तो केवल टेक्स देना है, इन व्यवस्थाओं को भोगने साफ सफाई प्राप्त करने का उन्हें कोई अधिकार नही? ये शिवपुरी है जनाब, क्या नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा इन सूअरों को पकड़वा सकेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें