Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: इस बार फरवरी में एमपी बोर्ड परीक्षा, जिले में 68 परीक्षा केन्द्रों का किया गठन, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में 42 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

मंगलवार, 9 जनवरी 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिक्षा विभाग जुटा तैयारियों में
शिवपुरी। परंपरागत तौर पर लंबे अरसे से माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वी और 12 वी की परीक्षाएं मार्च के पहले हफ्ते से आयोजित की जाती थीं, लेकिन इस बार यह परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के फेर में फरवरी महीने के पहले हफ्ते में ही शुरू होने जा रही हैं। इस बड़ी परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा विभाग ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इन बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन में महीनेभर से भी कम समय शेष है यही कारण है कि परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्रों की गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिले में कुल 68 परीक्षा केन्द्र बोर्ड परीक्षाओं के लिए प्रस्तावित किए गए हैं, जहां इन दोनों परीक्षाओं में 42 हजार 85 परीक्षार्थी नामांकित हैं। केन्द्र गठन से लेकर अन्य तैयारियों को विभाग अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। 
5 फरवरी को 10वी का पहला पेपर
इस बार फरवरी महीने में ही इन बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं  लगभग संपन्न हो जाएगी। समय सारिणी की बात करें तो 5 फरवरी को हाईस्कूल का पहला प्रश्रपत्र हिन्दी विषय का आयोजित होगा जबकि हायरसेकेण्डरी का पहला प्रश्रपत्र 6 फरवरी को हिन्दी विषय का ही होगा। जहां 10 वी कक्षा की परीक्षाएं 28 फरवरी को संपन्न हो जाएंगी तो वहीं 12 वी कक्षा के प्रमुख विषयों की परीक्षा 5 मार्च को पूर्ण हो जाएंगी। इन दोनों ही परीक्षाओं के लिए सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 
46 परीक्षा केन्द्र सरकारी स्कूलों में
इन परीक्षाओं के लिए विभाग ने यथासंभव सरकारी स्कूलों को ही परीक्षा केन्द्र बनाने पर फोकस किया है। जिला परीक्षा कक्ष प्रभारी वत्सराज सिंह राठौड़ ने बताया कि प्रस्तावित कुल 68 परीक्षा केन्द्रों में से 46 केन्द्र शासकीय स्कूलों में बनाए जा रहे हैं।  इनमें भी 36 शासकीय हायरसेकेण्डरी स्कूल, 2 हाईस्कूल, 7 माध्यमिक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। वहीं 2 महाविद्यालयों को भी परीक्षा केन्द्र के रूप में प्रस्तावित किया है जबकि 20 परीक्षा केन्द्र अशासकीय स्कूलों में होंगे जिनमें 19 अशासकीय हायरसेकेण्डरी व 1 हाईस्कूल शामिल है। 
6 संवेदनशील तो 4 केन्द्र अतिसंवेदनशील
बोर्ड परीक्षाओं के लिए गठित 68 परीक्षा केन्द्रों में से 6 केन्द्र संवेदनशीलों की श्रेणी में शामिल किए गए हैं जबकि 4 केन्द्र अतिसंवेदनशील श्रेणी में रहेंगे। इन 4 केन्द्रों पर प्राइवेट परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसके अलावा 11 परीक्षा केन्द्र रिजर्व के रूप में भी चिन्हित किए गए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 22 हजार 589 नियमित व 2105 प्राइवेट परीक्षार्थियों सहित कुल 24694 परीक्षार्थी नामांकित हैं जबकि हायरसेकेण्डरी की परीक्षा के लिए 15924 नियमित व 1467 प्राइवेट परीक्षार्थियों सहित कुल 17391 परीक्षार्थी नामांकित हैं। 
पाँच मिनट पहले मिलेगा प्रश्रपत्र
सुबह 9 से 12 बजे तक आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं के लिए परीक्षार्थियों को सुबह 8.30 बजे परीक्षा कक्ष में उपस्थित होना होगा। 8.45 बजे के बाद किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 10 मिनट पहले यानि 8.50 बजे उत्तर पुस्तिका जबकि 8.55 बजे प्रश्रपत्र वितरित कर दिए जाएंगे। नियमित परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं उन्हीं के स्कूलों में 5 मार्च से 20 मार्च के बीच जबकि प्राइवेट परीक्षार्थियों की प्रेक्टिकल परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर 5 फरवरी से 28 फरवरी के बीच आयोजित होंगी। 
इनका कहना है
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाएं 5 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं। इसके लिए जिलेभर में कुल 68 परीक्षा केन्द्र प्रस्तावित किए गए हैं। दोनों ही परीक्षाओं में 42 हजार 85 परीक्षार्थी नामांकित हैं। परीक्षा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
समर सिंह राठौड़
जिला शिक्षा अधिकारी शिवपुरी।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129