विभिन्न शासकीय योजनाओं और अभियान में गंभीर लापरवाही को लेकर जिले की 74 आशा कार्यकर्ताओं को निष्क्रिय घोषित कर दिया हैं। उन्होंने ये कारवाई प्रधानमंत्री जनमन कार्यक्रम अंतर्गत, समाधान आपके द्वार के सभी पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा आयुष्मान एप एवं आईडी द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये थे। लेकिन कलेक्टर ने समीक्षा उपरांत पाया की आदेश परअमल नहीं किया गया ऐसे में उन्होंने निम्न उपलब्धि वाली आशाओं के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला शिवपुरी डॉक्टर पवन जैन ने निम्न उपलब्धि वाली सभी आशाओं को प्रमुख खंड चिकित्सा अधिकारियों की अनुसंशा उपरांत निम्नलिखित आशाओं को निष्क्रिय घोषित कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें