शिवपुरी। जिले के ख्यातिनाम शिवपुरी पब्लिक स्कूल के 780 छात्रों ने "राम" के नाम की मानव श्रृंखला तैयार की। नगर के फतेहपुर रोड स्थित शिवपुरी पब्लिक स्कूल में 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने वाले श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से प्रेरित होकर श्रीराम जी के नाम शब्द की मानव श्रृंखला बनाई जिसमे सबको साथ में जोड़े रखना तथा साथ में मिलजुल कर रहने का संदेश निहित था, इसमें विद्यालय के करीब 780 बच्चो ने हिस्सा लिया इसके साथ संस्था के संचालक श्री अशोक ठाकुर तथा विद्यालय की प्रिंसिपलश्रीमति कीर्ति गाला द्वारा अयोध्या में होने वाले श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सारे बच्चों को शुभकामनाये दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें